हाइलाइट्स
- यूपी में 5 सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले
- संजीव त्यागी और शिवहरि मीणा का दोबारा ट्रांसफर
- डीजीपी प्रशांत कुमार 31 मई को होंगे रिटायर
UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। इस बार 5 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इनमें दो अधिकारियों का तो 18 और 24 दिन के भीतर दूसरी बार तबादला किया गया है। वहीं, कुछ को बेहतरीन कार्य के इनाम स्वरूप महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं।
संजीव त्यागी: 18 दिन में दूसरी बार ट्रांसफर
IPS संजीव त्यागी का 18 दिनों में यह दूसरा तबादला है। पहले उन्हें आगरा के अपर पुलिस आयुक्त पद से हटाकर लखनऊ में डीआईजी कारागार बनाया गया था। अब उन्हें बस्ती रेंज का डीआईजी नियुक्त किया गया है। संजीव त्यागी 2010 बैच के अधिकारी हैं और गाजियाबाद के मोरटा गांव के रहने वाले हैं। उनका करियर विवादों से जुड़ा रहा है। 2017 में उनके पिता की हत्या का मामला भी काफी चर्चा में रहा था, जिसमें उनके भाई पर आरोप लगा था।
शिवहरि मीणा: 24 दिन में दूसरी बार बदली जिम्मेदारी
आईपीएस शिवहरि मीणा का भी यह 24 दिन में दूसरा ट्रांसफर है। पहले उन्हें नोएडा से हटाकर लखनऊ में डीआईजी तकनीकी सेवाएं बनाया गया था, लेकिन अब उन्हें वाराणसी का एसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया गया है। 2010 बैच के इस अफसर की गिनती फील्ड में मजबूत पकड़ वाले अधिकारियों में होती है। राजस्थान के दौसा जिले से ताल्लुक रखने वाले मीणा ने चौथे प्रयास में यूपीएससी क्लियर कर आईपीएस की वर्दी हासिल की थी।
आनंद कुलकर्णी: तकनीकी सेवाओं की जिम्मेदारी
गोरखपुर रेंज के डीआईजी आनंद सुरेश राव कुलकर्णी को अब पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। उन्हें डीआईजी तकनीकी सेवाएं, लखनऊ बनाया गया है। 2008 बैच के आईपीएस कुलकर्णी तेजतर्रार अधिकारियों में गिने जाते हैं और उन्होंने यूपी के कई प्रमुख जिलों में एसएसपी के रूप में सेवा दी है।
शिवासिंप्पी चनप्पा: कुंभ में अच्छा काम बना प्रमोशन की वजह
कुंभ मेले में शानदार काम करने वाले आईपीएस शिवासिंप्पी चनप्पा को इनाम के तौर पर गोरखपुर रेंज का डीआईजी बनाया गया है। इससे पहले वे वाराणसी में एसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) के रूप में कार्यरत थे। तेज-तर्रार अफसर के रूप में पहचाने जाने वाले चनप्पा ने हाथरस, लखनऊ और वाराणसी जैसे संवेदनशील इलाकों में जिम्मेदारियां संभाली हैं।
दिनेश कुमार पी: 14 साल में 20 से ज्यादा तबादले
बस्ती रेंज के डीआईजी दिनेश कुमार पी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजा गया है। 2009 बैच के अधिकारी दिनेश कुमार तमिलनाडु के सेलम जिले से हैं और यूपी के कई जिलों में कप्तान रह चुके हैं। उनका करियर अब तक 20 से अधिक तबादलों का गवाह रहा है।
पिछले एक महीने में यूपी सरकार ने 31 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। वहीं, मौजूदा डीजीपी प्रशांत कुमार 31 मई को रिटायर हो रहे हैं, ऐसे में यह फेरबदल नई नियुक्तियों और प्रशासनिक पुनर्गठन की तैयारी का संकेत माना जा रहा है।
UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में 5 वरिष्ठ IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, शिवहरि मीना को वाराणसी ACP की कमान मिली