Advertisment

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में 3 IPS अफसरों के ट्रांसफर, मुथा अशोक जैन को मिली ADG गोरखपुर जोन की कमान

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 3 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कारागार प्रशासन, पुलिस आवास निगम और गोरखपुर जोन में नई तैनातियां की गई हैं।

author-image
UP Bureau
UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में 3 IPS अफसरों के ट्रांसफर, मुथा अशोक जैन को मिली ADG गोरखपुर जोन की कमान

हाइलाइट्स

  • यूपी में तीन वरिष्ठ IPS अफसरों का तबादला
  • पीसी मीणा बने DG, कारागार प्रशासन
  • अशोक जैन को ADG, गोरखपुर जोन की जिम्मेदारी
Advertisment

रिपोर्ट- आलोक राय

UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार 3 जुलाई को तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। जारी आदेश के अनुसार, तीनों अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इनमें कारागार प्रशासन, पुलिस आवास निगम और गोरखपुर जोन जैसे अहम पद शामिल हैं।

publive-image

ये हुए तबादले:

पीसी मीणा (IPS RR 1991)

अब तक डीजी कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं और पुलिस आवास निगम के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे पीसी मीणा को अब पुलिस महानिदेशक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश के पद पर पूर्णकालिक रूप से नियुक्त किया गया है।

डॉ. केएस प्रताप कुमार (IPS RR 1993)

उन्हें पुलिस महानिदेशक एवं सीएमडी, पुलिस आवास निगम, उत्तर प्रदेश लखनऊ बनाया गया है। वे पूर्व में इसी निगम में अन्य जिम्मेदारियों का अनुभव रख चुके हैं।

Advertisment

मुथा अशोक जैन (IPS RR 1995)

वर्तमान में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ में तैनात मुथा अशोक जैन को अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन, गोरखपुर नियुक्त किया गया है।

Ghar Wapsi In Lucknow: विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने 11 लोगों की कराई हिंदू धर्म में वापसी, गजवा-ए-हिंद से जुड़ें हैं तार

_Ghar Waapsi Lucknow Hindu Mulsim Religious Conversion zxc

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को एक बड़ा धर्मांतरण-विरोधी अभियान चलाया गया जहां विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने 11 लोगों की हिंदू धर्म में ‘घर वापसी’ कराई है। इस आयोजन में डिगडिगा गांव स्थित शिव भोला मंदिर में धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ शुद्धिकरण संस्कार भी सम्पन्न किया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment

DGP IPS Transfer up ips transfer up transfer UP IPS Transfer List Mutha ashok jain pc Meena Additional director general of police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें