हाइलाइट्स
- यूपी में 8 आईपीएस अफसरों के तबादले
- कानपुर देहात, श्रावस्ती, शामली में नए एसपी
- सरकार ने कई अफसरों को नई जिम्मेदारी दी
UP IPS Transfer List 2025: उत्तर प्रदेश शासन ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले (IPS Transfer in UP) किए हैं। राज्य सरकार ने 8 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है। इसमें कानपुर देहात, श्रावस्ती और शामली जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) बदले गए हैं। वहीं कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
किस अफसर को कहां भेजा गया?
रामसेवक गौतम (Ramsevak Gautam IPS) – अब तक एसपी कानपुर देहात थे। उन्हें हटाकर एसपी पीटीएस मुरादाबाद (SP PTS Moradabad) भेजा गया है।
अरविंद मिश्रा (Arvind Mishra IPS) – अब तक एसपी श्रावस्ती थे। उन्हें एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ (SP EOW Lucknow) बनाया गया है।
घनश्याम (Ghanshyam IPS) – अब तक एसपी श्रावस्ती थे। उन्हें एसपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ (SP Vigilance Lucknow) के पद पर तैनात किया गया है।
नरेंद्र पांडेय (Narendra Pandey IPS) – अब तक सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ थे। उन्हें एसपी कानपुर देहात (SP Kanpur Dehat) की जिम्मेदारी दी गई है।
राहुल भाटी (Rahul Bhati IPS) – अब तक एसपी एसएसएफ लखनऊ थे। उन्हें एसपी श्रावस्ती (SP Shravasti) बनाया गया है।
लाखन सिंह यादव (Lakhan Singh Yadav IPS) – अब तक डीसीपी गौतमबुद्धनगर (DCP Noida) थे। अब उन्हें सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ (PAC Aligarh) की जिम्मेदारी दी गई है।
नरेंद्र प्रताप सिंह (Narendra Pratap Singh IPS) – अब तक एसपी/एएसपी बागपत थे। उन्हें एसपी शामली (SP Shamli) के पद पर तैनात किया गया है।
डॉ. प्रवीन रंजन सिंह (Dr. Praveen Ranjan Singh IPS) – अब तक डीसीपी गौतमबुद्धनगर (Noida) थे। उन्हें वहीं पुलिस उपायुक्त (DCP) पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पद पर तैनात किया गया है।
एसपी के तबादले से कई जिलों में बदलाव
इस तबादले से कानपुर देहात (Kanpur Dehat SP Transfer), श्रावस्ती (Shravasti SP Transfer) और शामली (Shamli SP Transfer) में नए पुलिस अधीक्षक तैनात किए गए हैं। तीनों जिलों के मौजूदा एसपी को हटाकर उनकी जगह नए अधिकारियों को भेजा गया है।
यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल
उत्तर प्रदेश में समय-समय पर सरकार प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के तबादले करती रही है। इस बार हुए तबादले से कई जिलों की लॉ एंड ऑर्डर (Law and Order in UP) व्यवस्था पर असर पड़ना तय है।