Advertisment

UP IPS transfer: उत्तरप्रदेश में 17 IPS अफसरों के तबादले, 8 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए

UP IPS transfer: उत्तरप्रदेश में 17 IPS अफसरों के तबादले किए गए। इनमें 8 जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं

author-image
BP Shrivastava
UP IPS OFFICERS Transfer

UP IPS OFFICERS Transfer

UP IPS transfer: उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने मंगलवार को 17 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इन अफसरों में आठ जिलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार सुल्तानपुर, अमरोहा, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर, मैनपुरी, भदोही और बस्ती जिले के एसपी को बदल दिया गया है।

Advertisment

इससे पहले मंगलवार को दोपहर में 11 आईपीएस अफसरों के ट्रांफसर भी किए गए।

यहां देखें, पूरी ट्रांसफसर लिस्ट

publive-image

publive-image

publive-image

publive-image

सुल्तानपुर समेत 8 जिलों के पुलिस कप्तान बदले

17 आईपीएस ट्रांसफर में आठ जिलो के पुलिस कप्तानों को भी बदला गया है। उनमें सुल्तानपुर एसपी सोमेन बर्मा को मिर्जापुर, डीसीपी लखनऊ संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी, एसपी अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह को सुल्तानपुर, एसपी लखीमपुर खीरी गणेश प्रसाद शाहा को एसपी मैनपुरी और एसपी मिर्जापुर अभिनंदन को एसपी बस्ती बनाया गया है।

वहीं एसपी मैनपुरी विनोद कुमार को एसपी कन्नौज, एसपी कन्नौज अमित कुमार आनंद को एसपी अमरोहा बनाया गया है। इसके अलावा एएसपी सहारनपुर अभिमन्यु मांगलिक को एसपी भदोही, एसपी भदोही मीनाक्षी कात्यान को एसपी LIU, एसपी LIU कानपुर बसंत लाल को एसपी ACO और सहायक पुलिस अधीक्षक व्योम बिंदल को प्रभारी पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर पदस्थ किया गया है।

ये भी पढ़ें: कानपुर में गैंगस्टर ने बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में गर्लफ्रेंड को घुमाया, पुलिस ने फिर क्या किया ?

Advertisment

3 ADG और 2 IG के भी तबादले

योगी सरकार ने एडीजी और आईजी रैंक के भी अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इसमें सचिव गृह संजीव गुप्ता को जीएसओ डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज का आदेश निरस्त कर दिया गया है। वहीं एन रविन्द्र जीएस. डीजीपी बने रहेंगे। वहीं एडीजी ACO का अतिरिक्त चार्ज मिला है।

आईजी निचिकेता झा को आईजी स्थापना, शलभ माथुर को आईजी कार्मिक और डीजी अभियोजन को डीजी सीबीसीआईडी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: UP में IAS अफसरों के ट्रांसफर: मनीष चौहान को खेल विभाग का पीएस बनाया, पांडियन को कानपुर कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार

Advertisment
up ips transfer UP IPS transfer Update UP 17 IPS changed UP 8 SP changed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें