/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DbreGOR9-मुसलमानों-के-लिए-अस्पताल-में-होना-चाहिए-अलग-वार्ड-2.webp)
रिपोर्ट, आलोक राय, लखनऊ
हाइलाइट्स
- यूपी में तबादलों का दौर जारी
- 32 IPS के बाद 16 आईपीएस इधर से उधर
- प्रशासनिक तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए लिया गया
UP 16 IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में अफसरों के तबादलों दौर लगातार जारी है। बीते दिन मंगलवार को 32 IPS के ट्रांसफर के बाद फिर एक बार ताबदला एक्सप्रेस दौड़ पड़ी है और 16 आईपीएस इधर से उधर कर दिया गया है। यह निर्णय प्रदेश के प्रशासनिक तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, अंजलि विश्वकर्मा अतिरिक्त डीसीपी कानपुर, सव्यागोयल अतिरिक्त डीसीपी नोएडा, आदित्य अतिरिक्त डीसीपी आगरा, कुंवर आकाश सिंह एएसपी ग्रामीण मुरादाबाद, अनंत चंद्रशेखर एएसपी चंदौली, और किरण यादव अतिरिक्त डीसीपी लखनऊ, अमृत जैन एएसपी ग्रामीण अलीगढ़, अंशिका वर्मा एएसपी दक्षिणी बरेली का पद भार सौंपा गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ebae5a7d-dcf8-437d-b191-8e4569d680b4.webp)
प्रमुख तबादले
इस नए तबादले सूची में कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को शामिल किया गया है। इन तबादलों में विभिन्न जिलों और संभागों के पुलिस महकमे में बदलाव किया गया है। कुछ प्रमुख तबादलों में शामिल हैं:
- आईपीएस अधिकारी ए को नया पद पर नियुक्त किया गया है।
- आईपीएस अधिकारी बी को नया पद पर भेजा गया है।
- आईपीएस अधिकारी सी को नया पद पर तैनात किया गया है।
तबादलों का उद्देश्य
इन तबादलों का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को सुचारू बनाना है। सरकार का यह कदम प्रदेश में सुरक्षा और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने की दिशा में उठाया गया है।
पिछले तबादले
इससे पहले, मंगलवार को 32 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण की घोषणा की गई थी। इन तबादलों में भी कई वरिष्ठ अधिकारियों को नए जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं। सरकार ने इन तबादलों के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों और संभागों में पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास किया है।
Varanasi Jail Deputy Jailor: जिला जेल में महिला डिप्टी जेलर के उत्पीड़न मामले में जांच समिति गठित, जेलर की CM को अर्जी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-889x559-94-750x472.webp)
Varanasi Jail Deputy Jailor: वाराणसी जिला जेल में तैनात महिला डिप्टी जेलर मीना कनौजिया के उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति की अध्यक्षता प्रयागराज की वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे करेंगी। समिति में लखनऊ मुख्यालय से दो महिला अधिकारी भी शामिल हैं। यह समिति इसी सप्ताह जांच शुरू करेगी। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें