/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/RTO-के-न-झुकने-से-तिलमिलाए-विधायक-21.webp)
UP IPS Promotion: IPS अधिकारी एसबी शिरडकर को प्रमोशन मिला है। उन्हें पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने इसकी मंजूरी दे दी है बता दें कि एस बी शिरडकर 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें डीजी पद पर पदोन्नत है।
वह लखनऊ में पुलिस कमिश्नर के रूप में अपने काम के लिए जाने जाते हैं, एस बी शिरडकर वर्तमान में लखनऊ एडीजी जोन थे, जहां उन्होंने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी सेवाओं और अनुभव को देखते हुए, उन्हें डीजी पद पर पदोन्नत करना एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/b7666e9d-5294-4ed3-a34f-da7ef551b953-263x300.webp)
उत्तर प्रदेश पुलिस के 22 पीपीएस अफसर जल्द होंगे आईपीएस
उत्तर प्रदेश पुलिस के 22 पीपीएस अधिकारी जल्द ही आईपीएस काडर में प्रोन्नत हो जाएंगे। गृह विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर संघ लोक सेवा आयोग को भेज दिया है। आयोग द्वारा प्रस्ताव का परीक्षण करने के बाद विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पदोन्नति के लिए उपयुक्त पाए गए अधिकारियों के नामों पर मुहर लगाई जाएगी।
इसी के साथ ईडी में 6 अफसरों की नियुक्ति हुई है। 3 साल के लिये डिप्टी डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किए गए हैं। बता दें कि 6 IRS और एक DANIPS अधिकारी ED में प्रतिनियुक्ति पर DD को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: UP PGT Exam 2025 Postponed: यूपी पीजीटी परीक्षा फिर हुई स्थगित, तीसरी बार टाली गई परीक्षा, देखें नया अपडेट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bca0a114-9c92-4bd4-bc81-bee9ef3b939c-225x300.webp)
BJP Amar Kishor: UP BJP का बड़ा एक्शन, गोण्डा के बीजेपी जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित,महिला के साथ वीडियो हुआ था वायरल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/RTO-के-न-झुकने-से-तिलमिलाए-विधायक-20-750x472.webp)
उत्तर प्रदेश बीजेपी ने बड़ा एक्शन लिया है। यूपी भारतीय जनता पार्टी ने गोंडा के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई अमर किशोर का महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें