Advertisment

UP IAS Officers Transferred: उत्तर प्रदेश में‌ 46 आईएएस अफसरों के तबादले, PS संजय प्रसाद की गृह विभाग में वापसी

UP IAS Transfer List: उत्तर प्रदेश में‌ 46 आईएएस अफसरों के तबादले, PS संजय प्रसाद की गृह विभाग में वापसी up-ias-transfer-list-up-yogi-adityanath-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
UP-IAS-Transfer

UP-IAS-Transfer

UP IAS Transfer List Hindi News: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को बड़ा फेरबदल हुआ है. यहां 46 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं.  आपको बता दें इससे पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था, कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर  IAS और IPS अफसरों के प्रमोशन के बाद ट्रांसफर किए जा सकते हैं.

Advertisment

CM योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद और सीनियर IAS संजय प्रसाद को फिर से गृह विभाग के प्रमुख सचिव की कमान दी गई है।

कहाँ किसका तबादला 

दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव गृह वीज़ा पासपोर्ट सतर्कता विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त करते हुए प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

L वेंकटेश्वरलू को वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव समाज कल्याण तथा सैनिक कल्याण विभाग उत्तरप्रदेश शासन-जनजाति विकास उत्तर प्रदेश प्रबंध निदेशक UP सिडको निदेशक अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा-छत्रपति शाहूजी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तरप्रदेश के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

Advertisment

राजेश कुमार सिंह को प्रमुख सचिव होमगार्ड बनाया गया

publive-image

BL मीणा को प्रमुख सचिव होम गार्ड के प्रभार से मुक्त किया गया। वह प्रमुख सचिव उद्यान रेशम खाद्य प्रसंस्करण बने रहेंगे।

आलोक कुमार सेकेंड प्रमुख सचिव हाथ करता एवं वस्त्रों उद्योग खादी एवं ग्रामोद्योग, सार्वजनिक उद्यम प्राविधिक शिक्षा व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम उत्तर प्रदेश के प्रभाव से मुक्त करते हुए प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया।

publive-image

नरेंद्र भूषण प्रमुख सचिव पंचायतीराज विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त करते हुए प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का प्रभार प्रदान किया गया।

Advertisment

वीणा कुमारी मीना प्रमुख सचिव आयुष विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से मुक्त किया गया।

publive-image

संजय प्रसाद वर्तमान पद के साथ प्रमुख सचिव गृह गोपन वीज़ा पासपोर्ट सतर्कता विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया।

अनिल गर्ग स्टेट नोडल ऑफ़िसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के प्रभाग से अवमुक्त किया गया। बड़ा प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन प्रति भूमि विकास कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा उत्तर प्रदेश शासन अध्यक्ष पैक स्टेट नोडल अफ़सर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तथा प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम बने रहेंगे।

Advertisment

publive-image

यह भी पढ़ें : गोरखपुर: सीएम योगी ने पवित्र जल से किया भोलेनाथ का रुद्राभिषेक, राष्ट्र कल्याण की कामना की

UP CM news up ias transfer list UP IAS Officers Transferred
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें