/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-IAS-Transfer-List-Director-of-Information-and-DM.webp)
हाइलाइट्स
यूपी में 33 IAS के ट्रांसफर
वाराणसी कमिश्नर कौशल राज शर्मा सीएम योगी के सचिव
विशाल सिंह होंगे नए सूचना निदेशक
रिपोर्ट - आलोक राय
UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई। सूचना निदेशक शिशिर सिंह समेत 33 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। वाराणसी कमिश्नर कौशल राज शर्मा सीएम योगी के सचिव बनाए गए हैं। 11 जिलों की DM भी बदले गए हैं। विशाल सिंह नए सूचना निदेशक होंगे।
ट्रांसफर ऑर्डर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Okk9onAj-UP-IAS-Transfer.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-IAS-Transfer-list.webp)
इन 11 जिलों के DM बदले
वाराणसी, आजमगढ़, हापुड़, बरेली, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, झांसी, कुशीनगर, महोबा, भदोही और संत कबीर नगर के जिला अधिकारी बदले हैं।
कौशल राज शर्मा सीएम योगी के सचिव
वाराणसी मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा सीएम योगी आदित्यनाथ के सचिव बनाए गए हैं। वाराणसी के जिलाधिकारी एस राज लिंगम को वाराणसी का कमिश्नर बनाया गया है। सीएम योगी के विशेष सचिव रहे सत्येंद्र कुमार को वाराणसी का नया DM बनाया गया है। हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को सूडा निदेशक बनाया है।
गौरव कुमार लखनऊ नगर निगम आयुक्त
IAS अभिषेक पांडे को जिलाधिकारी हापुड़, संजय कुमार मीणा को मेरठ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष, शाश्वत त्रिपुरारी को मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर, रविंद्र कुमार द्वितीय को जिलाधिकारी आजमगढ़, नवनीत सिंह चहल को विशेष सचिव मुख्यमंत्री और अविनाश सिंह को बरेली का डीएम बनाया गया है। अनुपम शुक्ला को जिलाधिकारी अंबेडकर नगर, लखनऊ के नगर आयुक्त रहे इंद्रजीत सिंह को विशेष सचिव ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा विभाग बनाया गया है, उनकी जगह गौरव कुमार को लखनऊ नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: UP IPS Transfer List : दो शहरों के अपर पुलिस महानिदेशक बदले, भास्कर को मेरठ और गुप्ता को प्रयागराज जोन की कमान
गाजीपुर के DM बने अविनाश कुमार
हर्षिता सिंह को प्रयागराज की मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। गाजीपुर की DM आर्यका अखौरी को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। झांसी के DM रहे अविनाश कुमार को गाजीपुर जिले का DM बनाया गया है।
पांचवें दिन भी जारी धरने पर छात्रा अर्चिता को मिला सपा सांसद और MLC का समर्थन, प्रशासन में मचा हड़कंप
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-BHU-Protest-PhD-admission-irregularity-Archita-Singh-protest.webp)
BHU Protest: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में पीएचडी प्रवेश में अनियमितता का आरोप लगाकर धरने पर बैठी छात्रा अर्चिता सिंह का आंदोलन आज पांचवे दिन भी जारी रहा। इस मुद्दे ने उस समय तूल पकड़ा जब समाजवादी पार्टी के चंदौली से सांसद वीरेंद्र सिंह और एमएलसी आशुतोष सिंहा धरना स्थल पर पहुंचे और छात्रा को समर्थन देने का भरोसा दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें