Advertisment

UP IAS Prakhar Singh: भोपाल की DFO निधि चौहान से जयपुर में कोर्ट मैरिज करेंगे IAS प्रखर, ऐसे प्यार में बदली थी दोस्ती

UP IAS Prakhar Singh Bhopal DFO Nidhi Chauhan Marriage Update । दोनों ने जयपुर के कोर्ट में विशेष विवाह अधिनियम (Special Marriage Act) के तहत शादी के लिए आवेदन कर दिया है। UP IAS Prakhar Singh Marriage Bhopal DFO Nidhi Chauhan Love Story hindi news pds

author-image
Preeti Dwivedi
UP-IAS-Prakhar-Marriage

UP-IAS-Prakhar-Marriage

UP IAS Prakhar Singh: यूपी के IAS अधिकारी प्रखर कुमार सिंह और भोपाल में पदस्थ महिला DFO निधि चौहान से जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों ने जयपुर के कोर्ट में विशेष विवाह अधिनियम (Special Marriage Act) के तहत शादी के लिए आवेदन कर दिया है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिवार वालों की मौजूदगी में रिसेप्शन और बाकी कार्यक्रम भी होंगे।

कौन हैं IAS प्रखर सिंह?

प्रखर सिंह अलीगढ़ में बतौर मुख्य विकास अधिकारी (CDO) तैनात हैं। वे 2021 बैच के IAS हैं और यूपीएससी में उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 29 हासिल की थी। प्रखर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता केदार सिंह CRPF से रिटायर्ड इंस्पेक्टर हैं, जबकि मां सविता देवी टीचर हैं।

प्रखर ने 2019 में IIT रुड़की से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था। पढ़ाई के दौरान ही वे निधि चौहान के संपर्क में आए और दोनों की दोस्ती आगे चलकर प्यार में बदल गई।

Advertisment

निधि चौहान कौन हैं?

निधि चौहान वर्तमान में मध्य प्रदेश के भोपाल में DFO (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) के पद पर कार्यरत हैं। उनका मूल निवास राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गंगापुर का है। वह एक तेजतर्रार और समर्पित महिला अधिकारी मानी जाती हैं।

जयपुर में की कोर्ट मैरिज की अप्लाई

दोनों अधिकारियों ने मिलकर जयपुर में ADM चतुर्थ के समक्ष कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन दिया है। बताया जा रहा है कि शादी बेहद सादगी से कोर्ट में की जाएगी, लेकिन इसके बाद दोनों के परिवारों की मर्जी के अनुसार रिसेप्शन और अन्य पारंपरिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: UPPCL: यूपी के बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में बड़ा फेरबदल, 17 डायरेक्टर के होंगे तबादले, प्रबंधन में सुधार की उम्मीद 

Advertisment
UP IAS Prakhar Singh: DFO Nidhi Chouhan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें