Advertisment

DM Divya Mittal viral video: IAS दिव्या मित्तल की मंत्री, सांसद और विधायकों को चेतावनी,कहा- ट्रांसफर के लिए न डालें दबाव

Uttar Pradesh Deoria DM Officer Divya Mittal; देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल ने दिशा बैठक में जनप्रतिनिधियों को दो टूक कह दिया कि ट्रांसफर-पोस्टिंग पर दबाव न डालें।

author-image
Shaurya Verma
UP IAS Divya Mittal Deoria DM Officer Viral Video Transfer Posting zxc

हाइलाइट्स

  • डीएम दिव्या मित्तल का ट्रांसफर पर सख्त संदेश
  • बैठक में बोले डीएम, जनप्रतिनिधि न बनाएं दबाव
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डीएम का वीडियो
Advertisment

Deoria DM Divya Mittal viral video: देवरिया जिले की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एक बार फिर अपने स्पष्ट और निडर रवैये के चलते चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में आयोजित जिला योजना समिति (दिशा) की बैठक के दौरान उन्होंने खुले मंच से जनप्रतिनिधियों को दो टूक संदेश दिया कि किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वह अधिकारियों पर ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर दबाव बनाए। डीएम दिव्या मित्तल (Deoria DM Divya Mittal) के इस बयान पर बैठक कक्ष में तालियां गूंज उठीं और यह पूरा दृश्य अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

ट्रांसफर को लेकर गरमाई बैठक

बैठक की अध्यक्षता भाजपा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी कर रहे थे, जिसमें राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, सपा सांसद रमाशंकर राजभर, एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह सहित जिले के कई अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

विवाद की शुरुआत तब हुई जब बरहज विधायक दीपक मिश्रा ने बीएसए शालिनी श्रीवास्तव से सवाल-जवाब किए। उन्होंने एक महिला शिक्षिका के रुके वेतन और अपने क्षेत्र के संविदा अकाउंटेंट के ट्रांसफर रुकवाने की बात उठाई। जब उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वे बैठक छोड़कर चले गए। इसी बहस के दौरान कई जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के रवैये को लेकर नाराजगी जताई।

Advertisment

डीएम ने रखी स्पष्ट बात

इस पूरे घटनाक्रम के जवाब में डीएम दिव्या मित्तल ने कहा, “किसी भी जनप्रतिनिधि को अधिकार नहीं है कि वह किसी अधिकारी पर ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए दबाव बनाए। इसके लिए शासन स्तर पर स्पष्ट नियम हैं।” उनके इतना कहते ही बैठक में मौजूद कई अधिकारियों ने तालियां बजाईं और यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

कौन हैं दिव्या मित्तल?

दिव्या मित्तल 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वे अपने पारदर्शी और सख्त प्रशासनिक रवैये के लिए जानी जाती हैं। मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली दिव्या ने दिल्ली से पढ़ाई की है और लंदन में नौकरी भी की है। उनके पति गगनदीप भी 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। दिलचस्प बात यह है कि दिव्या पहले आईपीएस बनीं और फिर दोबारा यूपीएससी परीक्षा देकर आईएएस बनीं।

PM Kisan Yojana: इस दिन आ सकती है PM किसान योजना की 20वीं किस्त, लाभ पाने के लिए e-KYC जरूरी 

Advertisment

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th installment expected in july zxc (1)

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 20वीं किस्त PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment Date जुलाई महीने में किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Yogi government Deoria Deoria DM Deoria DM Divya Mittal Deoria DM Divya Mittal viral video Deoria meeting transfer posting BJP MP Shashank Mani Tripathi MLA Shalabh Mani Tripathi देवरिया देवरिया डीएम देवरिया डीएम दिव्या मित्तल ट्रांसफर पोस्टिंग भाजपा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी Deoria DM Officer Divya Mittal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें