/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/वेतन-न-मिलने-से-CHO-परेशान-3.webp)
हाइलाइट्स
- CMO और CMS के फोन के बाद भी नहीं आई डॉक्टर
- डॉ संगीता सिंह खुद निजी अस्पताल चलाती है
- बार बार कॉल किए जाने के बाद भी आने से इनकार कर दिया
रिपोर्ट- गिरजेश प्रताप सिंह, अंबेडकर नगर
Ambedkar Nagar News: अंबेडकरनगर के जिला अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक डॉ संगीता सिंह का मरीज के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह महिला चिकित्सक डॉ संगीता सिंह खुद निजी अस्पताल चलाती है और जिला अस्पताल को अपने ठेंगे पर रखती है पावर फुल इतना की कोई भी कार्रवाई के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है फिलहाल महिला चिकित्सक ने त्यागपत्र दे दिया है।
CMO और CMS के फोन के बाद भी नहीं आई डॉक्टर
पहले मुख्य चिकित्साधीक्षक ने फोन किया बोली नहीं आएंगे, सीएमओ ने फोन किया बोली नहीं आएंगे, फिर विधायक के अनुरोध पर डीएम द्वारा फोन किए गया तब मोहतरमा आई और आवेश में इतना की त्यागपत्र दे दिया। मामला अंबेडकरनगर के जिला अस्पताल का रविवार देर रात का है एक प्रसव पीड़िता जिला अस्पताल में आई और प्रसव पीड़ा से तड़पती रही और जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक डॉक्टर संगीता सिंह अस्पताल से नदारद थी।
बार बार कॉल किए जाने के बाद भी आने से इनकार कर दिया
बार बार कॉल किए जाने के बाद भी आने से इनकार कर दिया यहां यह भी बताना लाजिमी है कि डॉक्टर संगीता सिंह जनपद मुख्यालय पर अपना दो निजी अस्पताल चलाती है और जब कभी जिला अस्पताल आती हैं तो मरीजों से दुर्व्यवहार करती हैं, और रविवार के प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के फोन के बावजूद महिला चिकित्सक ने आने से मना कर दिया।
इसके बाद स्थानीय विधायक राम अचल राजभर ने जिलाधिकारी से बात की तब जिलाधिकारी द्वारा बात करने के बाद यह महिला डॉक्टर जिला अस्पताल पहुंची और तेवर इतना की प्रसव पीड़िता के परिजनों से कहा कि मंच तैयार करो नाचने आ रही हूं और यह भी कहा कि मैं किसी को नहीं सेटती वह चाहे जो भी हो और परिजनों को मानसिक रूप से प्रताणित भी किया बता दें कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी इसके विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दे चुके थे पूरे मामले की जानकारी देते हुए सीएमओ ने बताया कि महिला चिकित्सक ने स्टीफ़ा दे दिया है और इसका विवादों से पुराना नाता रहा है।
Kanpur Chachi bhatija Love Story: चाची भतीजे का तगड़ा अफेयर, रडार में पड़ोसी, पति को निपटने के लिए इस तरह रची साजिश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bpJDGa1P-वेतन-न-मिलने-से-CHO-परेशान-2.webp)
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के साढ़ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणखेड़ा गांव में 11 मई को ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र पासी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी रीना ने अपने प्रेमी भतीजे सतीश के साथ मिलकर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/720a686f-5ebc-43f6-acf3-48ff6857fcb5.webp)
चैनल से जुड़ें