/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-home-guard-recruitment-2025-new-rules-government-employees-ineligible-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- यूपी में होमगार्ड भर्ती नियमों में बड़ा बदलाव
- सरकारी कर्मचारी अब नहीं बन सकेंगे होमगार्ड
- 44 हजार पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
UP Home Guard Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग (UP Home Guard Department) ने भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने की तैयारी की है। अब सार्वजनिक, शासकीय व अर्द्धशासकीय सेवाओं में कार्यरत व्यक्ति होमगार्ड भर्ती (UP Home Guard Bharti 2025) में आवेदन नहीं कर सकेंगे। विभाग ने इस संबंध में नई नियमावली का प्रस्ताव शासन को भेजा है, जिसे मंजूरी मिलने के बाद यह नियम लागू हो जाएगा।
अब सरकारी और अर्द्धशासकीय सेवाओं में कार्यरत व्यक्ति नहीं होंगे पात्र
अब तक कई सरकारी विभागों के कर्मचारी भी होमगार्ड स्वयंसेवक (Home Guard Volunteers) बनने के लिए आवेदन कर सकते थे, लेकिन नई नीति में यह पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। प्रस्तावित नियमों के अनुसार, अब सार्वजनिक, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय सेवाओं में नियमित रूप से कार्यरत व्यक्ति आवेदन नहीं कर पाएंगे।
होमगार्ड विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस बदलाव का उद्देश्य भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और वास्तविक बेरोजगार युवाओं को अवसर देना है।
44 हजार पदों पर होगी भर्ती
प्रदेश में जल्द ही 44,000 पदों पर UP Home Guard Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस भर्ती में अब केवल योग्य और पात्र उम्मीदवारों को आवेदन का अवसर मिलेगा। एनरोलमेंट प्रक्रिया (Home Guard Enrollment Process) भी तय कर दी गई है और आवेदन जिलेवार ऑनलाइन लिए जाएंगे।
विभाग का कहना है कि एनरोलमेंट वास्तविक रिक्तियों के सापेक्ष होगा, जिससे अनावश्यक आवेदन कम होंगे और प्रक्रिया अधिक प्रभावी बनेगी।
आयु सीमा और पात्रता
नई नियमावली के अनुसार, 18 वर्ष से 30 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे। हालांकि, पात्र उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जा सकती है। यदि किसी जिले में रिक्तियों की संख्या 11 हजार से अधिक होती है, तो बोर्ड द्वारा वास्तविक रिक्तियों के अनुसार ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
आपराधिक पृष्ठभूमि और बर्खास्त कर्मी नहीं होंगे पात्र
नई नियमावली में यह भी तय किया गया है कि किसी न्यायालय में आपराधिक मुकदमा विचाराधीन होने पर उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेगा। इसके अलावा, केंद्र या राज्य सरकार से बर्खास्त व्यक्ति या किसी सरकारी निकाय, निगम या स्थानीय प्राधिकरण से निष्कासित व्यक्ति भी पात्र नहीं होंगे।
यह कदम भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता पर रोक लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
ऑनलाइन आवेदन और जिलेवार चयन प्रक्रिया
नई प्रणाली के तहत, हर उम्मीदवार को अपने जिले की रिक्तियों के अनुसार आवेदन करना होगा। इससे चयन प्रक्रिया स्थानीय स्तर पर अधिक पारदर्शी बनेगी और UP Home Guard Recruitment 2025 के लिए पात्रता सुनिश्चित की जा सकेगी।
होमगार्ड विभाग (UP Home Guard Department) ने बताया कि आवेदन केंद्रीय स्तर पर गठित एनरोलमेंट बोर्ड (Enrollment Board) के माध्यम से लिए जाएंगे, जिससे सभी जिलों में एक समान मानक और पारदर्शिता बनी रहेगी।
पहले प्रतिष्ठित सेवा थी होमगार्ड संगठन
होमगार्ड संगठन की शुरुआत एक प्रतिष्ठित सेवा (Prestigious Service) के रूप में हुई थी। डॉक्टर, प्रोफेसर, वकील, पत्रकार समेत कई अन्य पेशों के लोग भी जनता की सेवा के उद्देश्य से अल्पकालिक रूप से होमगार्ड के रूप में जुड़ते थे। पहले होमगार्ड बनने की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष थी, जिससे विभिन्न वर्गों के लोग इस सेवा में शामिल हो पाते थे।
हालांकि, समय के साथ भ्रष्टाचार और मनमानी की शिकायतें बढ़ने पर सरकार ने इस व्यवस्था में सख्ती लागू की। अब नई नियमावली (New Home Guard Rules 2025) के तहत इस व्यवस्था को पूरी तरह समाप्त करने की तैयारी है।
एक नजर में
UP Home Guard Bharti 2025 में लागू होने वाले नए नियम प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा अवसर हैं। अब केवल बेरोजगार, पात्र और ईमानदार उम्मीदवारों को इस सेवा में शामिल होने का मौका मिलेगा। विभाग का उद्देश्य होमगार्ड संगठन को फिर से अनुशासित, पारदर्शी और जनसेवा केंद्रित संस्था के रूप में स्थापित करना है।
IRCTC Scam Case: IRCTC घोटाले में लालू परिवार पर आरोप तय, कोर्ट ने कहा- लालू की जानकारी में घोटाले की साज़िश रची
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/irctc-scam-2025-lalu-rabri-tejashwi-court-charges-hindi-news-zxc.webp)
IRCTC घोटाले (IRCTC Scam 2025) में राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश सुनाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें