/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gEfuXnJj-unnamed-file.webp)
UP Home Guard Recruitment 2025: युवा उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर आया है। UP पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 41,424 होमगार्ड स्वयंसेवक (UP Home Guard Recruitment ) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती लंबे समय से प्रतीक्षित थी, ऐसे में बड़ी संख्या में युवा इसमें शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 18 नवंबर 2025 से 17 दिसंबर 2025 तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन लिंक सक्रिय कर दिया है। जिसमें महिलाओं को 20 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान है।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों के लिए यह ज़रूरी है कि वे बोर्ड की One Time Registration (OTR) प्रणाली में पंजीकरण करा लें। बिना OTR आईडी के आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (High School) या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। नोटिफिकेशन में आयु सीमा के अनुसार अभ्यर्थियों को आयु संबंधी शर्तें पूरी करनी होंगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य (General), ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS): 400 रुपये, एससी (SC) / एसटी (ST): 300 रुपयेफीस ऑनलाइन माध्यम से जमा होगी।
यह भी पढ़ें : BHU OPD Fee: सर सुन्दरलाल अस्पताल में ओपीडी फीस बढ़ी, अब 30 की जगह 50 देना होगा, मरीजों को मिलेगा 28 पेज का नया बुकलेट
ड्यूटी भत्ता कितना मिलेगा?
Cइसके अतिरिक्त राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर महंगाई भत्ता (DA) भी दिया जाता है। यह भत्ता कई युवाओं को आर्थिक रूप से सहारा देता है, खासकर उन्हें जो रोज़गार की तलाश में हैं और अर्धसैन्य सेवा जैसी सम्मानजनक भूमिका निभाना चाहते हैं।
समस्या होने पर हेल्पलाइन उपलब्ध
आवेदन भरने में किसी भी कठिनाई के समाधान के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 18009110005 जारी किया है। यह नंबर आवेदन की अंतिम तिथि तक सक्रिय रहेगा। प्रदेश में बड़ी संख्या में युवा सरकारी सेवाओं में अवसर तलाश रहे हैं। होमगार्ड भर्ती में न्यूनतम योग्यता 10वीं रखे जाने के कारण लाखों उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं।
UP Teacher Recruitment 2025: 1262 शिक्षक भर्ती पदों के लिए आवेदन की तारीख बदली, अब 24 नवंबर से भर सकेंगे फॉर्म
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-teacher-recruitment-2025-application-date-changed-apply-from-24-november-hindi-news-zxc-1.webp)
यूपी शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश की जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती में तकनीकी समस्याओं के कारण आवेदन तिथियों में बदलाव किया गया है। अब उम्मीदवार 24 नवंबर 2025 से 1262 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें