UP Holiday News: यूपी में बढ़ाया गया परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्मकालीन अवकाश, जानिए कब से खुलेंगे स्कूल

UP Holiday News: उत्तर प्रदेश में तेज गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए योगी सरकार ने सभी परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को...

UP Holiday News: यूपी में बढ़ाया गया परिषदीय विद्यालयों का ग्रीष्मकालीन अवकाश, जानिए कब से खुलेंगे स्कूल

UP Holiday News: उत्तर प्रदेश में तेज गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए योगी सरकार ने सभी परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को 15 जून से बढ़ाकर 26 जून कर दिया है। हालांकि, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालयों को खोल जाएगा और योग अभ्यास के साथ ही छात्रों को मिष्ठान व फल का वितरण किया जाएगा।

सीएम योगी ने भी दिए थे निर्देश

हाल ही में एक उच्च स्तरीय बैठक में सीएम योगी ने भी तेज धूप और लू की आशंका के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निर्देश दिए थे। सीएम की इसी मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

परिषद के सभी स्कूलों में आदेश जारी

परिषद के अधीन संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के सम्बन्ध में विद्यालय प्रबन्ध समिति निर्णय लेने के लिये अधिकृत होगी। परिषदीय विद्यालयों में दिसंबर 2022 में जारी आदेश के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश 27 दिन और शीतकालीन अवकाश (15 दिन) घोषित किया गया था। इस प्रकार ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश कुल 42 दिवस का अनुमन्य किया गया था।

https://twitter.com/basicshiksha_up/status/1666702755870937092?s=20

इस दिन से खुलेंगे स्कूल

सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षा निदेशक (बेसिक) से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों / मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में 20 मई 2023 से 15 जून 2023 तक की ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को 26 जून 2023 तक बढ़ाया जाता है। इसके अनुसार, ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि 20 मई 2023 से 26 जून 2023 तक होगी। आदेश के अनुसार, अब सभी परिषदीय स्कूल 27 जून को खुलेंगे।

योग दिवस पर खुलेंगे स्कूल

आदेश में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए स्कूल खोले जाने का भी निर्देश दिया गया है। इसके अनुसार, 21 जून को 9वें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर समस्त बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों को एक दिन पूर्व खुलवाकर समुचित सफाई व्यवस्था करवाकर अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। साथ ही, छात्रों के मध्य मिष्ठान व फल का वितरण किया जाए और उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए।

ये भी पढें: 

Adipurush Movie: प्रभास की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म, दर्शकों को लम्बे समय से इसका इंतज़ार

MP Hukka Bar Ban: एमपी में बंद होंगे हुक्का बार, राष्ट्रपति ने हुक्का बार प्रतिबंध बिल को दी मंजूरी

Ladli Bahna Yojna Utsav: 10 जून का दिन होगा ऐतिहासिक, मनेगा उत्सव, घर-घर जलेंगे दीप

MP NEWS: लव जिहाद ने ली नेशनल बेसबॉल खिलाड़ी की जान? परिजन का बड़ा आरोप

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article