/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/3pQUYkNG-image-889x559-41.webp)
हाइलाइट्स
- भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर प्रदेश
- तापमान 42 डिग्री से भी ऊपर दर्ज किया गया
- पुलिसकर्मियों को ORS घोल वितरित किया
UP Weather: उत्तर प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। दोपहर की तपती धूप ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है। सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं, जबकि छांव और ठंडे पेय की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। राहगीर गन्ने का रस, बेल शरबत और शिकंजी पीकर राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं।
राज्य के 20 जिलों में दोपहर 12 बजे तक पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। झांसी में सबसे अधिक गर्मी दर्ज की गई, हालांकि दोपहर बाद हल्की बारिश होने से उमस बढ़ गई। कानपुर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, वाराणसी, बलिया और गोरखपुर में तापमान 42 डिग्री से भी ऊपर दर्ज किया गया है।
गर्मी से बचाव के प्रयास
प्रयागराज में ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े लोगों को चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए तंबू लगाए गए हैं। वहीं बरेली में SP ट्रैफिक खुद सड़क पर उतरे और पुलिसकर्मियों को ORS घोल वितरित किया ताकि वे गर्मी से बच सकें।
वाराणसी के बीएचयू का ड्रोन वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरा कैंपस सुनसान नजर आ रहा है। बीएचयू के मौसम विज्ञानी डॉ. कृपा राम ने बताया कि इस साल अप्रैल-मई में मौसम का मिजाज अजीब तरीके से बदल रहा है — जैसे ही तापमान बढ़ता है, अचानक बादल छा जाते हैं या बूंदाबांदी शुरू हो जाती है। पिछले साल मई में वाराणसी का तापमान 47.8 डिग्री तक पहुंचा था।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के 19 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। चित्रकूट, आजमगढ़, बांदा, संत कबीर नगर, देवरिया, मऊ, गाजीपुर और गोरखपुर जैसे जिलों में लू चलने की संभावना है। वहीं तराई क्षेत्र के जिलों—महराजगंज, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, गोंडा, बहराइच, अंबेडकर नगर, बस्ती आदि में भी लू का असर दिखेगा।
तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना
अगले तीन दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक और बढ़ सकता है। इसके बाद इसमें गिरावट आने के आसार हैं। 16 मई को लू का असर सबसे ज्यादा महसूस किया जा सकता है। इसके बाद 17 मई से गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को कुछ राहत मिलेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें