हाइलाइट्स
- हरदोई की लुटेरी दुल्हन की साजिशों का पर्दफाश।
- सुहागरात वाले दिन ही नशीला पदार्थ खला करती थी लूटपाट।
- गिरफ्तार हुई लुटेरी दुल्हन पहले 13 शादियां कर चुकी है।
Hardoi Looteri Dulhan: उत्तर प्रदेश के हरदोई की लुटेरी दुल्हन की साजिशों का पर्दफाश हुआ है। यूपी पुलिस ने शादी के बहाने लूटपाट करने वाली 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। गिरफ्तार हुई लुटेरी दुल्हन पहले 13 शादियां कर चुकी है। हर बार वह दूल्हों के साथ शादी करती है और फिर पहली ही रात में लूटपाट की वारदात को अंजाम देती थी।
तीन महीने पहले दी थी तहरीर
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि 23 जनवरी 2025 को सांडी कस्बा के मोहल्ला नवाबगंज निवासी नीरज गुप्ता ने कोतवाली शहर में एक तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में रविवार की सुबह, शहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया। ये महिलाएं फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी के मामलों में शामिल थीं।
ये भी पढ़ें- मेरठ में ड्रामा करने वाले परिवार के 1 सदस्य की मौत, क्या सच में था उनके ऊपर भूत का साया
गिरफ्तार की गई महिलाओं के नाम और उनके पते
पूजा उर्फ सोनम – निवासी निसौली डामर, थाना लोनार
आशा उर्फ गुड्डी – निवासी ग्राम सीमोट, थाना पिहानी
सुनीता – निवासी चिंतापुर मजरा काशीपुर, थाना कोतवाली शहर
तीनों को सांडी थानाक्षेत्र के चिरागपुर बेहटी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
नकदी और जवाहरात हुए जब्त
पुलिस ने गिरफ्तार महिलाओं के पास से दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी कुंडल, नाक की नथ और ₹2750 नकद बरामद किए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे ऐसे अविवाहित पुरुषों को निशाना बनाती थीं, जिनकी शादी नहीं हुई होती। उनका साथी प्रमोद ऐसे लड़कों की तलाश करता था। फिर सुनीता और आशा उर्फ गुड्डी, पूजा को रिश्ते में मौसी और बेटी बताकर शादी तय कराते थे।
पूजा ने 5 मार्च को हरपालपुर थाना क्षेत्र के राकेश कुमार के साथ लिव-इन में रहना शुरू किया था। बाद में जब राकेश उसे घर लाया, तो सुहागरात के दिन चाय में नशा मिलाकर उसे बेहोश किया गया और गहने व नगदी लेकर फरार हो गए। इस मामले में हरपालपुर थाने में FIR दर्ज हुई थी।
पोती बताकर करवाई शादी
एसपी ने बताया कि इस गिरोह ने 13 अलग-अलग जगहों पर शादी कर इसी तरह लूटपाट की है। प्रमोद ने 20 जनवरी 2025 को पूजा को अपनी पोती बताकर शादी करवाई थी। रजिस्ट्री ऑफिस में दस्तावेज तैयार कराए गए, पूजा को गहने पहनाए गए और पैसे दिए गए। फिर प्रमोद और पूजा मौके से फरार हो गए।
इस गिरोह को पकड़ने में उपनिरीक्षक विश्वास शर्मा, सिपाही रोशन सिंह, योगेश, जितेंद्र, महिला आरक्षी निलाक्षी और पूजा तिवारी की अहम भूमिका रही।
Varanasi Anganwadi Scam: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति में फर्जीवाड़ा, तहसील स्तर पर भ्रष्टाचार, जांच शुरू
Varanasi Anganwadi Scam: वाराणसी जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की हाल ही में हुई नियुक्तियों पर सवाल उठने लगे हैं। हजारों उम्मीदवारों के बीच चयनित हुई 194 महिलाओं में से 8 के खिलाफ फर्जी प्रमाणपत्र बनवाने की शिकायतें सामने आई हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें