Advertisment

Hapur News: हापुड़ में महिलाओं ने शराब ठेके के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन, डंडे लेकर उतरीं सड़क पर

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ के मोहल्ला शिवगढ़ी में सैकड़ों महिलाओं ने शराब की दुकान (ठेका) के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। महिलाएं हाथों में डंडे लेकर ठेके के सामने जमा हुईं और जोरदार नारेबाजी करते हुए इसे हटाने की मांग की। उनका कहना है कि यह ठेका उनके इलाके से हटकर कहीं और लगाया जाए।

author-image
Bansal news
Hapur News: हापुड़ में महिलाओं ने शराब ठेके के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन, डंडे लेकर उतरीं सड़क पर
रिपोर्ट,अभय शर्मा, मेरठ
हाइलाइट्स 
  • महिलाओं ने शराब ठेके के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
  • महिलाओं का आरोप है कि शराब पीकर पुरुष घरों में हिंसा करते हैं
  • "ठेका नहीं हटा तो हम खुद हटाएंगे!"
Advertisment

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ के मोहल्ला शिवगढ़ी में सैकड़ों महिलाओं ने शराब की दुकान (ठेका) के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। महिलाएं हाथों में डंडे लेकर ठेके के सामने जमा हुईं और जोरदार नारेबाजी करते हुए इसे हटाने की मांग की। उनका कहना है कि यह ठेका उनके इलाके से हटकर कहीं और लगाया जाए।

क्यों हो रहा है विरोध?

महिलाओं का आरोप है कि शराब पीकर पुरुष घरों में हिंसा करते हैं और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। शराबी युवक आने-जाने वाली महिलाओं और लड़कियों को परेशान करते हैं, गलत कमेंट्स करते हैं। घरों में लड़ाई-झगड़े बढ़ने से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। महिलाओं ने हापुड़ के जिलाधिकारी (DM) को भी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: UP Liquor Offer: कासगंज में घूम रही शराब बेचने वालों की कार, स्पीकर पर बज रहा बंपर ऑफर

Advertisment
"ठेका नहीं हटा तो हम खुद हटाएंगे!"

प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने चेतावनी दी है कि "अगर शराब ठेका यहां से नहीं हटाया गया, तो वे खुद इसे जबरन हटा देंगी।" उनका कहना है कि शराब की वजह से पूरे मोहल्ले में अशांति फैल रही है और महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा खतरे में है।

प्रशासन की क्या प्रतिक्रिया?

अभी तक प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने स्थिति को शांत रखने के लिए मौके पर पहुंचकर महिलाओं से बातचीत की है। देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

Aagra News: चंबल मे नहाते समय खींच ले गया मगरमच्छ,रेस्क्यू में युवक का नहीं चला पता, अफसर बोले- अभी नदी से रहें दूर

Advertisment

मध्यप्रदेश सीमा के भिंडवा चंबल घाट पर शुक्रवार की सुबह नदी मे नहाते समय एक युवक को मगरमच्छ खींच ले गया। काफी समय तक युवक के पानी से बाहर न आने पर ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सूचना दी। वही एसडीआरएफ के द्वारा युवक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Hapur women protest against liquor shop
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें