/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Hapur-Road-Accident-4-children-1-adult-died-in-fatal-canter-bike-crash-zxc-.webp)
हाइलाइट्स
- हापुड़ में सड़क हादसे में 4 बच्चों समेत 5 की मौत
- तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर
- पुलिस ने कैंटर जब्त किया, चालक की तलाश जारी
Hapur Road Accident: हापुड़ जिले के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-334 पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार चार मासूम बच्चों समेत कुल पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
स्विमिंग पूल से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, हापुड़ के मोहल्ला रफीकनगर निवासी दानिश (40) अपने दो बच्चों समायरा (10) और मायरा (11), तथा अपने भाई सरताज के दो बच्चे समर (8) और मिहिम (10) के साथ बुधवार को हाफिजपुर क्षेत्र में स्थित एक परिचित के फार्म हाउस पर स्विमिंग पूल में नहाने गया था। रात में सभी को लेकर दानिश बाइक से वापस माजिदपुरा लौट रहा था।
कैंटर की चपेट में आई बाइक
जैसे ही दानिश की बाइक थाना हाफिजपुर क्षेत्र के पड़ाव के पास पहुंची, एक तेज रफ्तार कैंटर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने मौके से कैंटर को कब्जे में ले लिया है। चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि पांचों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-weather-update-temperature-rise-and-thunderstorm-alert-in-lucknow-balia-zxc-1-750x472.webp)
चैनल से जुड़ें