हाइलाइट्स
- नोएडा के सिरसा गांव में दहेज की मांग पर विवाहिता निक्की की हत्या
- शादी के बाद से ही दहेज की मांग
- मृतका के बेटे का बयान बना सबूत
Dowry Death Noida: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज (Dowry) की मांग पूरी न होने पर विवाहिता निक्की की हत्या कर दी गई। आरोप है कि पति और ससुरालवालों ने उसे पीटकर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। मासूम बेटे ने वीडियो में खुलासा किया कि ‘पापा ने मम्मी को जलाया’। पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
सिरसा गांव में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दादरी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव (Sirsa Village) में दहेज (Dowry) को लेकर विवाहिता निक्की (Nikki) की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि पति विपिन (Vipin) और उसके परिवार ने निक्की को बुरी तरह पीटा और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया। निक्की को पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में दिल्ली (Delhi) के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
शादी के बाद से ही दहेज की मांग
पीड़ित परिवार का कहना है कि निक्की की शादी दिसंबर 2016 में विपिन से हुई थी। शादी में स्कॉर्पियो (Scorpio Car) और अन्य सामान समेत पर्याप्त दहेज दिया गया था। इसके बावजूद पति, जेठ रोहित (Rohit), सास दया (Daya) और ससुर सतवीर (Satveer) लगातार 35 लाख रुपये नकद की मांग कर रहे थे। परिवार ने उनकी मांग पूरी करने के लिए एक और कार भी दी, लेकिन प्रताड़ना खत्म नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: Jashpur News: स्कूल के प्राचार्य पर महिला कर्मचारियों ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, FIR दर्ज, DEO ने जांच शुरू की
मृतका के बेटे का बयान बना सबूत
इस मामले को और गंभीर तब माना जाने लगा जब मृतका के बेटे का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ। वीडियो में बच्चा साफ शब्दों में कहता है – “पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाकर मारा।“ बेटे की यह गवाही परिवार के आरोपों को और मजबूत करती है।
पंचायतें भी नाकाम रहीं
परिजनों ने बताया कि कई बार पंचायत (Panchayat) कर मामले को सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी पक्ष बाज नहीं आया। मृतका की बहन कंचन (Kanchan), जिसकी शादी भी इसी परिवार में हुई थी, ने बताया कि उसने अपनी आंखों से देखा कि कैसे उसकी बहन को पीटा गया और फिर आग लगाई गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। एडीसीपी (ADCP) ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) ने बताया कि पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य तीन आरोपी रोहित, दया और सतवीर की तलाश जारी है। पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा। यह मामला न सिर्फ निक्की के परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए झकझोरने वाला है। दहेज की कुप्रथा (Dowry System) आज भी कितनी गहरी जड़ें जमाए हुए है, यह घटना उसका बड़ा सबूत है। सरकार और समाज दोनों को ऐसे मामलों में सख्त रुख अपनाने की ज़रूरत है ताकि किसी और बेटी की जिंदगी इस कुप्रथा की भेंट न चढ़े।
Uttar Pradesh Fertilizer Availability: किसानों को मिलेगी पर्याप्त खाद और उर्वरक, सीएम योगी ने कालाबाजारी पर कसा शिकंजा
Uttar Pradesh Fertilizer Availability: उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ किया है कि खरीफ और रबी सीजन के लिए प्रदेश में पर्याप्त खाद और उर्वरक उपलब्ध हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों को लगातार मॉनीटरिंग का आदेश दिया है ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो और कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई की जा सके। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें