Advertisment

Sharda University Suicide Case: शारदा यूनिवर्सिटी में BDS की छात्रा ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में दो शिक्षकों पर आरोप

Sharda University Suicide Case: grater noida medical student attemted suicide two teacher alligation, दो शिक्षकों पर लगाया आरोप

author-image
anurag dubey
Sharda University Suicide Case: शारदा यूनिवर्सिटी में BDS की छात्रा ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में दो शिक्षकों पर आरोप

रिपोर्ट- आलोक राय, लखनऊ

हाइलाइट्स

  • शारदा यूनिवर्सिटी में BDS की छात्रा ने की खुदकुशी
  • सुसाइड नोट में दो शिक्षकों पर लगाया आरोप
  • घटना के बाद छात्रों में भारी आक्रोश, दोनों शिक्षक गिरफ्तार  
Advertisment

Sharda University Suicide Case: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा में स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में BDS की छात्रा ने खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी से पहले छात्रा ने सुसाइड नोट भी लिखा है। नोट में छात्रा ने अपनी मौत का जिम्मेदार महेंद्र सर, और शार्ग मैम को ठहराया है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक, BDS की छात्रा ने अपने सुसाइट नोट में जिन लोगों का नाम लिया है वे विश्वविद्यालय के डेंटल डिपार्टमेंट में पढ़ाते हैं। छात्रा ने लिखा है कि मेरी मौत के जिम्मेदार महेंद्र सर और शार्ग मैम हैं, इन्होंने प्रताड़ित और अपमानित किया, इनकी वजह से जान दे रहीं हूँ। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, साथ दोनों शिक्षको गिरफ्तार कर लिया है। 

यह भी पढ़ें: Agniveer Bharti 2025: लिखित परीक्षा के बाद अग्निवीर भर्ती को लेकर फिजिकल टेस्ट का शेड्यूल भी जारी, देखें डीटेल्स

Advertisment

सुबह पंखे से लटका मिला छात्रा का शव

गौरतलब है कि ग्रेटर नोयडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में शनिवार की देर रात की घटना है। सुबह जब साथ की लड़कियों ने छात्रा का गेट खोलकर उसे जगाने  की कोशिश की तो छात्रा को पंखे से लटका हुआ पाया। इसके बाद छात्राएं उग्र होकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ़ प्रदर्शन पर बैठ गई। घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।

छात्रों की मांग निष्पक्ष जांच हो 

देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया छात्र उग्र होकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ़ प्रदर्शन पर उतर गए हैं। उनकी मांग है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। कमरे की हर एक चीज का निरीक्षण पुलिस ने कर लिया है।  परिजनों से बात कर स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया है।

Uttar Pradesh Monsoon: मानसून के बीच मौसम ने लिया यू-टर्न, पारा 4.7 डिग्री उछला, जानें आने वाले दिनों का पूर्वानुमान!

Advertisment

Uttar Pradesh Monsoon: उत्तर प्रदेश में मानसून के बीच मौसम ने अचानक करवट ली है। जहाँ शुक्रवार को बुंदेलखंड और दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई, वहीं राजधानी लखनऊ में तापमान में अप्रत्याशित उछाल देखने को मिला। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Greater Noida greater noida news student suicide up Greater Noida Sharda University Suicide Sharda University Suicide मोेा Student commits suicide in sharda university sharda university noida sharda university news Two college staff arrested
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें