Advertisment

UP News: यूपी बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब, मोदी सरकार ने प्रदेश के पहले सेंटर को दी मंजूरी

UP Electronics Manufacturing Cluster: उत्तर प्रदेश अब जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाएगा। ग्रेटर नोएडा में 539 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है राज्य का पहला हाईटेक इलेक्ट्रॉनिक्स क्लस्टर, जिससे लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार।

author-image
Bansal news
UP Greater Noida Electronics Manufacturing Cluster Yeida scheme

हाइलाइट्स

  • यूपी में बनेगा पहला इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर।
  • 539 करोड़ की लागत से 206 एकड़ में बनेगा हाईटेक क्लस्टर।
  • 1 जुलाई 2025 से शुरू होगा काम अगले 3 साल बनने की उम्मीद।
Advertisment

UP Electronics Manufacturing Cluster: उत्तर प्रदेश अब जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से केंद्र सरकार ने ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास क्षेत्र (यीडा) में राज्य के पहले इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC) को मंजूरी दे दी है।

539 करोड़ की लागत से बनेगा हाईटेक क्लस्टर

यह क्लस्टर 206 एकड़ ज़मीन पर फैला होगा, जिसकी कुल लागत 539 करोड़ रुपये है। इसमें केंद्र सरकार 144.48 करोड़ रुपये की सहायता देगी जबकि बाकी 393.90 करोड़ रुपये यीडा खर्च करेगा। काम 1 जुलाई 2025 से शुरू होगा और अगले तीन वर्षों में परियोजना पूरी की जाएगी।

हैवेल्स इंडिया करेगी 800 करोड़ का निवेश

इस क्लस्टर में हैवेल्स इंडिया लिमिटेड ने भी बड़ी घोषणा की है। कंपनी 50 एकड़ में 800 करोड़ रुपये का निवेश कर घरेलू उपकरणों का निर्माण करेगी। यह निवेश न केवल उद्योग को गति देगा बल्कि बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी बनाएगा।

Advertisment

लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार और ट्रेनिंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि राज्य तकनीकी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने। इस परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। स्किल डेवलपमेंट सेंटर की भी स्थापना की जाएगी, जो स्थानीय युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण में विशेषज्ञता देगा।

रेडीमेड फैक्ट्री से लेकर कन्वेंशन सेंटर तक सुविधाएं

प्रोजेक्ट सिर्फ एक इंडस्ट्रियल पार्क नहीं होगा, बल्कि एक संपूर्ण तकनीकी शहर की तरह विकसित किया जाएगा। इसमें रेडी बिल्ट फैक्ट्रीज़, मीटिंग हॉल, हॉस्टल, बिजनेस सेंटर, बैंक, पोस्ट ऑफिस, हेल्थ सेंटर और कन्वेंशन सेंटर जैसी सुविधाएं होंगी।

क्लस्टर में ऑटोमोटिव, कंज़्यूमर, मेडिकल, इंडस्ट्रियल, टेलीकॉम और हार्डवेयर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके तहत 176 रेडी-टू-यूज़ फैक्ट्री शेड्स और 2 फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स भी बनाए जाएंगे ताकि MSME सेक्टर को तेजी से उत्पादन शुरू करने में मदद मिल सके।

Advertisment

यूपी को मिलेगी वैश्विक पहचान

प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग आलोक कुमार ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से यूपी को वैश्विक तकनीकी पहचान मिलेगी। यह सिर्फ एक औद्योगिक विकास नहीं, बल्कि एक डिजिटल और तकनीकी क्रांति की शुरुआत होगी।

UP Power Surcharge April 2025: क्या यूपी में बिजली दरों में बढ़ोतरी पर लगेगी रोक? उपभोक्ता परिषद की बड़ी मांग

UP Electricity Rate Hike electricity consumer council petition against surcharge

उत्तर प्रदेश के लोगों को जल्द ही महंगी बिजली से राहत मिल सकती है। अप्रैल महीने से बिजली बिल में अधिभार (अतिरिक्त शुल्क) जोड़ने की तैयारी चल रही है, जिससे बिजली महंगी हो जाएगी। इसी को लेकर उपभोक्ता परिषद ने राज्य विद्युत नियामक आयोग में एक जनहित याचिका दाखिल की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
UP News Yogi government UP Government UP News Today UP top news Electronics manufacturing manufacturing hub in UP central government approval Greater Noida EMC UP Electronics Manufacturing Cluster Havells investment in UP EMC 2.0 scheme India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें