हाइलाइट्स
- यूपी में बनेगा पहला इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर।
- 539 करोड़ की लागत से 206 एकड़ में बनेगा हाईटेक क्लस्टर।
- 1 जुलाई 2025 से शुरू होगा काम अगले 3 साल बनने की उम्मीद।
UP Electronics Manufacturing Cluster: उत्तर प्रदेश अब जल्द ही इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से केंद्र सरकार ने ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास क्षेत्र (यीडा) में राज्य के पहले इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC) को मंजूरी दे दी है।
539 करोड़ की लागत से बनेगा हाईटेक क्लस्टर
यह क्लस्टर 206 एकड़ ज़मीन पर फैला होगा, जिसकी कुल लागत 539 करोड़ रुपये है। इसमें केंद्र सरकार 144.48 करोड़ रुपये की सहायता देगी जबकि बाकी 393.90 करोड़ रुपये यीडा खर्च करेगा। काम 1 जुलाई 2025 से शुरू होगा और अगले तीन वर्षों में परियोजना पूरी की जाएगी।
हैवेल्स इंडिया करेगी 800 करोड़ का निवेश
इस क्लस्टर में हैवेल्स इंडिया लिमिटेड ने भी बड़ी घोषणा की है। कंपनी 50 एकड़ में 800 करोड़ रुपये का निवेश कर घरेलू उपकरणों का निर्माण करेगी। यह निवेश न केवल उद्योग को गति देगा बल्कि बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर भी बनाएगा।
लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार और ट्रेनिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि राज्य तकनीकी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बने। इस परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। स्किल डेवलपमेंट सेंटर की भी स्थापना की जाएगी, जो स्थानीय युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण में विशेषज्ञता देगा।
रेडीमेड फैक्ट्री से लेकर कन्वेंशन सेंटर तक सुविधाएं
प्रोजेक्ट सिर्फ एक इंडस्ट्रियल पार्क नहीं होगा, बल्कि एक संपूर्ण तकनीकी शहर की तरह विकसित किया जाएगा। इसमें रेडी बिल्ट फैक्ट्रीज़, मीटिंग हॉल, हॉस्टल, बिजनेस सेंटर, बैंक, पोस्ट ऑफिस, हेल्थ सेंटर और कन्वेंशन सेंटर जैसी सुविधाएं होंगी।
क्लस्टर में ऑटोमोटिव, कंज़्यूमर, मेडिकल, इंडस्ट्रियल, टेलीकॉम और हार्डवेयर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके तहत 176 रेडी-टू-यूज़ फैक्ट्री शेड्स और 2 फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स भी बनाए जाएंगे ताकि MSME सेक्टर को तेजी से उत्पादन शुरू करने में मदद मिल सके।
यूपी को मिलेगी वैश्विक पहचान
प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग आलोक कुमार ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से यूपी को वैश्विक तकनीकी पहचान मिलेगी। यह सिर्फ एक औद्योगिक विकास नहीं, बल्कि एक डिजिटल और तकनीकी क्रांति की शुरुआत होगी।
UP Power Surcharge April 2025: क्या यूपी में बिजली दरों में बढ़ोतरी पर लगेगी रोक? उपभोक्ता परिषद की बड़ी मांग
उत्तर प्रदेश के लोगों को जल्द ही महंगी बिजली से राहत मिल सकती है। अप्रैल महीने से बिजली बिल में अधिभार (अतिरिक्त शुल्क) जोड़ने की तैयारी चल रही है, जिससे बिजली महंगी हो जाएगी। इसी को लेकर उपभोक्ता परिषद ने राज्य विद्युत नियामक आयोग में एक जनहित याचिका दाखिल की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें