Advertisment

Noida Nikky Dowry Murder Case: दहेज के लिए पत्नी को जिंदा जलाने वाले पति का एनकाउंटर, भागा तो पुलिस ने पैर में मारी गोली

Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज हत्या मामले ने सनसनी फैला दी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति विपिन को एनकाउंटर में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Shaurya Verma
up-greater-noida-dowry-death-nikki-case-police encounter husband shot at leg arrested vipin hindi-news-zxc

हाइलाइट्स 

  • दहेज हत्या केस: भागते पति विपिन के पैर में गोली

  • बेटे के बयान से खुला निक्की मर्डर केस का राज

  • ससुराल वालों पर 35 लाख दहेज मांगने का आरोप

Advertisment

Nikki Murder Case: उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने दहेज के लिए पत्नी को जिंदा जलाने वाले पति के पैर में गली गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति विपिन पुलिस हिरासत से भागने का प्रयास कर रहा था। इस पर पुलिस ने उसके पैर में गली मार दी। एनकाउंटर की यह घटना सिरसा चौराहे के पास हुई है । उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा के दिल दहला देने वाले निक्की मर्डर केस में पुलिस ने आरोपी विपिन के माता-पिता और भाई को भी आरोपी बनाया गया है।

बेटे के वीडियो से खुला राज 

मामला तब उजागर हुआ जब निक्की के मासूम बेटे ने एक वीडियो में कहा कि "पापा ने मम्मी को जलाया"। इस बयान ने पूरे केस की परतें खोल दीं। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और उसके परिवार ने निक्की को बेरहमी से पीटा और उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया।

अस्पताल ले जाते समय हुई मौत 

घटना के बाद निक्की को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital Delhi) ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही निक्की ने दम तोड़ दिया। इस वारदात से पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया।

Advertisment

शादी से ही चल रही थी दहेज की मांग 

publive-image

पीड़िता के मायकेवालों का आरोप है कि निक्की की शादी दिसंबर 2016 में विपिन से हुई थी। शादी में स्कॉर्पियो कार (Scorpio Car) समेत पर्याप्त दहेज दिया गया था। इसके बावजूद पति विपिन, जेठ रोहित (Rohit), सास दया (Daya) और ससुर सतवीर (Satveer) लगातार 35 लाख रुपये नकद (Dowry Demand) की मांग करते रहे। परिवार ने उनकी मांग पूरी करने के लिए एक और कार भी दी थी, लेकिन प्रताड़ना कम नहीं हुई।

पुलिस की कार्रवाई और एनकाउंटर 

निक्की की मौत की खबर मिलते ही पुलिस हरकत में आई। एडीसीपी (ADCP) ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) ने बताया कि पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान उसके पैर में गोली मारी। वहीं अन्य आरोपी – जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर – की तलाश जारी है। पुलिस की कई टीमें गठित कर उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

पंचायतें भी नाकाम रहीं

परिजनों ने बताया कि कई बार पंचायत (Panchayat) कर मामले को सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी पक्ष बाज नहीं आया। मृतका की बहन कंचन (Kanchan), जिसकी शादी भी इसी परिवार में हुई थी, ने बताया कि उसने अपनी आंखों से देखा कि कैसे उसकी बहन को पीटा गया और फिर आग लगाई गई।

Advertisment

समाज को झकझोर देने वाली वारदात

यह घटना न केवल निक्की के परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए झकझोर देने वाली है। दहेज प्रथा (Dowry System in India) की जड़ें आज भी कितनी गहरी हैं, यह केस उसका बड़ा उदाहरण है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पति विपिन के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई (Police Action in Dowry Death Case) की जाएगी ताकि भविष्य में कोई और बेटी इस कुप्रथा की भेंट न चढ़े।

FAQ's

Q1. निक्की मर्डर केस क्यों सुर्खियों में है?
 यह केस इसलिए चर्चा में है क्योंकि निक्की नाम की महिला को दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और ससुरालवालों ने बेरहमी से जला दिया।
 मामला तब उजागर हुआ जब उसके छोटे बेटे ने वीडियो में कहा कि "पापा ने मम्मी को जलाया"।
इस बयान के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी।
यह घटना समाज में दहेज प्रथा की भयावह सच्चाई को उजागर करती है।

Q2. पुलिस ने आरोपी पति विपिन के खिलाफ क्या कार्रवाई की?
 पुलिस ने पति विपिन को हिरासत में लिया, लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगा।
 एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी और गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसके माता-पिता और भाई पर भी आरोप लगाए हैं।
 बाकी आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।

Advertisment

Q3. पीड़िता के परिवार का क्या कहना है?
निक्की की शादी 2016 में हुई थी और शादी में कार समेत पर्याप्त दहेज दिया गया था।
 इसके बावजूद पति और परिवार 35 लाख रुपये नकद की मांग करते रहे।
 परिवार ने एक और कार भी दी, लेकिन प्रताड़ना कम नहीं हुई।
 परिजनों का कहना है कि पंचायतों के बावजूद आरोपी बाज नहीं आए और आखिरकार निक्की की जान ले ली।

Dowry Death Noida: नोएडा के सिरसा गांव में दहेज की मांग पर विवाहिता निक्की की हत्या, बेटे के वायरल वीडियो ने खोला राज 

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज (Dowry) की मांग पूरी न होने पर विवाहिता निक्की की हत्या कर दी गई। आरोप है कि पति और ससुरालवालों ने उसे पीटकर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। मासूम बेटे ने वीडियो में खुलासा किया कि ‘पापा ने मम्मी को जलाया’। पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

police encounter nikki murder case Greater Noida Dowry Death Husband Vipin Arrested Dowry Demand in India Noida New
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें