/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/zUM1BLmh-image-889x559-8.webp)
हाइलाइट्स
- योगी सरकार कराने जा रही है श्रद्धालुओं को बौद्ध तीर्थ दर्शन
- भारत के पांच पवित्र ‘तख्त साहिब’ स्थलों की यात्रा कराई जाएगी
- आस्था के प्रमुख तीर्थस्थलों तक पहुंचने में सहायता प्रदान करना
UP Panch Takht Yatra Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार ने बौद्ध और सिख श्रद्धालुओं के लिए दो नई योजनाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। इन योजनाओं के तहत, श्रद्धालुओं को उनकी धार्मिक यात्राओं के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत, उत्तर प्रदेश के निवासी हिन्दू और बौद्ध श्रद्धालुओं को देश के विभिन्न भागों में स्थित बौद्ध तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। इस योजना का उद्देश्य श्रद्धालुओं को उनकी आस्था के प्रमुख तीर्थस्थलों तक पहुंचने में सहायता प्रदान करना है। योजना के लाभार्थियों के चयन में बौद्ध भिक्षुओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इस योजना के तहत, उत्तर प्रदेश के निवासी सिख श्रद्धालुओं को भारत के पांच पवित्र ‘तख्त साहिब’ स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। ये स्थल हैं
पंच तख्त यात्रा योजना
- श्री आनंदपुर साहिब, पंजाब
- श्री अकाल तख्त साहिब, अमृतसर, पंजाब
- श्री दमदमा साहिब, तलवंडी साबो, पंजाब
- श्री तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, नांदेड़, महाराष्ट्र
- श्री हरमंदिर जी साहिब (पटना साहिब), बिहार
आर्थिक सहायता और आवेदन प्रक्रिया
दोनों योजनाओं के तहत, प्रति श्रद्धालु को 10,000 रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और श्रद्धालुओं के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। कमजोर आय वर्ग के लोगों को वरीयता दी जाएगी। दोनों योजनाएं आईआरसीटीसी के सहयोग से संचालित की जाएंगी।
श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा को प्राथमिकता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तीर्थ यात्राएं भारतीय संस्कृति में आत्मिक उत्थान और सामाजिक समरसता का माध्यम रही हैं। राज्य सरकार का दायित्व है कि वह नागरिकों को उनकी आस्था से जुड़े स्थलों तक पहुंचने में सहायता प्रदान करे। इन योजनाओं के माध्यम से, सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और धार्मिक आस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इन योजनाओं को लागू करेगी। इन योजनाओं के शुरू होने से उत्तर प्रदेश की धार्मिक सहिष्णुता और पर्यटन को नया आयाम मिलेगा, साथ ही ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को भी मजबूती मिलेगी।
UP Teacher Transfer Cancelled: UP में शिक्षकों के ट्रांसफर से पीछे हटी योगी सरकार, फिर से पुरानी तैनाती पर लौटने का आदेश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/KY6wCY8e-RTO-के-न-झुकने-से-तिलमिलाए-विधायक-13-750x472.webp)
UP Teacher Transfer Cancelled: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण और समायोजन को लेकर जारी आदेशों में विरोधाभास सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें