Advertisment

UP IAS Promotion 2025: उत्तर प्रदेश में 1994 बैच के 3 IAS अधिकारी बनें ACS, देखें लिस्ट

UP IAS Promotion 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने 1994 बैच के तीन IAS अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव पद पर पदोन्नत किया है

author-image
Shaurya Verma
UP IAS Promotion 2025: उत्तर प्रदेश में 1994 बैच के 3 IAS अधिकारी बनें ACS, देखें लिस्ट

हाइलाइट्स

  • यूपी में 3 IAS अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव बनाया
  • पदोन्नत IAS अधिकारियों को मासिक 2.25 लाख रुपये वेतन
  • लीना जोहरी, अमित कुमार घोष , पार्थसारथी सेन शर्मा हुए प्रमोटिड
Advertisment

UP IAS Promotions 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने 1994 बैच के तीन IAS अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) पद पर पदोन्नत कर दिया है। इस फैसले के तहत लीना जोहरी, अमित कुमार घोष और पार्थसारथी सेन शर्मा को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। नई पदोन्नति के साथ ही इन अधिकारियों को नियत वेतनमान के तहत मासिक 2.25 लाख रुपये वेतन मिलेगा।

इस पदोन्नति का उद्देश्य उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सुधार और विभागीय कार्यकुशलता को बढ़ाना बताया जा रहा है। पदोन्नत IAS अधिकारियों को उनके नए विभागों में कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा।

पदोन्नत IAS अधिकारियों की जानकारी

नामनई जिम्मेदारीविभाग/पद विवरणनियत वेतनमान
अमित कुमार घोषप्रमुख सचिवचिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा2.25 लाख रुपये/महीना
लीना जोहरीप्रमुख सचिवमहिला एवं बाल विकास और महानिदेशक राष्ट्रीय पोषण मिशन2.25 लाख रुपये/महीना
पार्थसारथी सेन शर्माप्रमुख सचिवमाध्यमिक शिक्षा2.25 लाख रुपये/महीना
Advertisment

IAS अधिकारियों की भूमिका और महत्व

  1. अमित कुमार घोष - स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में नीति निर्माण और स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए जिम्मेदार होंगे।

  2. लीना जोहरी - महिला एवं बाल विकास और पोषण मिशन में कार्यक्रमों की निगरानी और कार्यान्वयन सुनिश्चित करेंगी।

  3. पार्थसारथी सेन शर्मा - माध्यमिक शिक्षा विभाग में स्कूल शिक्षा और पाठ्यक्रम सुधार से जुड़े कार्यों की निगरानी करेंगे।

AVAS System Electric Vehicles: EV अब नहीं रहेंगे ‘साइलेंट’, AVAS सिस्टम लगाना होगा जरूरी, मंत्रालय का नया प्रस्ताव 

AVAS System Electric Vehicles pedestrial safety mandatory rule Morth hindi news zxc

सड़क पर हर एक जान की कीमत है और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Electric Mobility) की ओर बढ़ते कदम के साथ-साथ सुरक्षा सुनिश्चित करना भी बेहद जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने बड़ा फैसला लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
UP News yogi adityanath ias officer promotion up government news UP IAS Promotion 2025: Additional Chief Secretary UP Uttar Pradesh administration IAS officers 2025 UP administrative reforms UP Promotion News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें