हाइलाइट्स
- यूपी और मोनाश यूनिवर्सिटी में ऐतिहासिक एमओयू
- शिक्षा में गुणवत्ता और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा
- गौतम बुद्ध विवि बनेगा साझेदारी का मुख्य केंद्र
UP Govt AUS University MoU: उत्तर प्रदेश सरकार और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित मोनाश यूनिवर्सिटी के बीच गुरुवार को एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। यह एमओयू प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता, नवाचार और वैश्विक सहयोग को एक नई दिशा देगा।
नई शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप है यह साझेदारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस साझेदारी को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की भावना के अनुरूप बताते हुए कहा कि यह पहल बहुआयामी अधिगम, कौशल विकास और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा को केवल डिग्री प्राप्ति का माध्यम नहीं मानती, बल्कि राज्य के समग्र विकास की धुरी मानती है।”
वैश्विक स्तर पर शोध-प्रशिक्षण का अवसर
इस समझौते के तहत प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों एवं अध्यापनरत शिक्षकों को शोध, प्रशिक्षण और तकनीकी सहयोग के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सहयोग युवाओं को विश्वस्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा और राज्य के शिक्षा तंत्र में गुणात्मक सुधार लाएगा।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय होगा साझेदारी का केंद्र
सीएम योगी ने बताया कि इस साझेदारी को धरातल पर उतारने का केंद्र गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति को इस जिम्मेदारी को प्रभावी ढंग से निभाने का निर्देश भी दिया।
मुख्यमंत्री ने इससे पहले वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के साथ हुई सफल साझेदारी का उल्लेख करते हुए कहा कि अब मोनाश यूनिवर्सिटी के साथ हुआ यह गठबंधन प्रदेश को शिक्षा के वैश्विक मानकों की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम आगे ले जाएगा।
लखनऊ में 3.59 लाख वर्गफीट ज़मीन घोटाला: LDA अफसरों और फर्जी सदस्यों में बटें 90 से ज्यादा प्लॉट, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
राजधानी लखनऊ में गोमती नगर विस्तार योजना के तहत करोड़ों की जमीन घोटाले का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। 3.59 लाख वर्गफीट भूमि पर अवैध कब्जे, फर्जी सदस्यता और रसूखदारों को लाभ पहुंचाने के आरोपों से जुड़ी रिपोर्ट अब फाइलों से बाहर निकल आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें