Advertisment

UP Transfer News: तबादलों में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी योगी सरकार, कई विभागों में सत्र शून्य घोषित, CM योगी सख्त

UP Transfer News: उत्तर प्रदेश में स्थानांतरण नीति को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। सरकार के कई विभागों में हुए तबादले अब भ्रष्टाचार, हिस्सेदारी और मनमानी के आरोपों में घिरते नजर आ रहे हैं।

author-image
anurag dubey
UP Transfer News: तबादलों में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी योगी सरकार, कई विभागों में सत्र शून्य घोषित, CM योगी सख्त

हाइलाइट्स

  • तबादले अब भ्रष्टाचार, हिस्सेदारी और मनमानी के आरोपों में घिरते नजर आ रहे हैं
  • बेसिक शिक्षा विभाग में तबादला सूची तैयार होने के बावजूद ऊपरी मंजूरी नहीं मिल पाई
  • प्राविधिक शिक्षा समेत कई विभागों में तो वर्षों से तबादले हुए ही नहीं हैं
Advertisment

UP Transfer News: उत्तर प्रदेश में स्थानांतरण नीति को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। सरकार के कई विभागों में हुए तबादले अब भ्रष्टाचार, हिस्सेदारी और मनमानी के आरोपों में घिरते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को निबंधन विभाग में सामने आए मामले ने पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं इससे पहले होम्योपैथी विभाग में स्थानांतरण आदेश शिकायतों के चलते पहले ही निरस्त किए जा चुके हैं।

सत्र समाप्त, आदेश अधर में

स्थानांतरण नीति के तहत 15 मई से 15 जून के बीच ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी होनी थी, लेकिन ज्यादातर विभागों में 14-15 जून को जल्दबाजी में निर्णय लिए गए। आरोप हैं कि इस जल्दबाजी के पीछे मनचाही तैनाती के लिए सौदेबाजी की स्थिति बनी, जिससे ट्रांसफर प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई।

कौन-कौन से विभागों में संकट?

  • बेसिक शिक्षा विभाग में तबादला सूची तैयार होने के बावजूद ऊपरी मंजूरी नहीं मिल पाई, जिससे तबादले रुक गए।
  • स्वास्थ्य और आयुष विभाग में भी स्थानांतरण आदेश जारी नहीं हो सके, जिससे सत्र शून्य हो गया।
  • होम्योपैथी विभाग में शिकायतों के चलते जारी आदेश रद्द कर दिए गए।
  • आबकारी विभाग में भी मनमानी और दबाव की चर्चाएं जोरों पर हैं।
  • प्राविधिक शिक्षा समेत कई विभागों में तो वर्षों से तबादले हुए ही नहीं हैं।
Advertisment

स्थायी पदों पर जमे अफसरों को मिला लाभ

इन हालातों का सबसे बड़ा फायदा वर्षों से एक ही कुर्सी पर जमे अधिकारियों को मिला है, जिनका स्थानांतरण होना चाहिए था लेकिन नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें:UP Today Rain Alert: मानसून के एंट्री के साथ यूपी में भयंकर बारिश, लखनऊ में रातभर बरसात, बिजली गिरने से 10 की मौत

सियासी हमला, अखिलेश ने साधा निशाना

इस मुद्दे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "सच तो ये है कि कई मंत्रियों ने ट्रांसफर की फीस नहीं मिलने पर फाइलें लौटा दी हैं। जिसको हिस्सा नहीं मिल रहा, वही राज खोल रहा है।"

Advertisment

मुख्यमंत्री स्तर से होंगे अब तबादले

स्थिति बिगड़ती देख अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है। अब सभी महत्वपूर्ण तबादलों पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री स्तर से ही किया जा रहा है। इससे यह साफ है कि सरकार भीतरखाने मचे घमासान को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गई है।

Gorakhpur Link Expressway: लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण, आजमगढ़ पहुंचे सीएम योगी, सरयू पुल का निरीक्षण कर गोरखपुर रवाना

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आजमगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने सलारपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी और भाजपाइयों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सीएम का स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद वीआईपी गैलरी को छोड़कर पूरा पंडाल दर्शकों से भरा रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
Lucknow news uttar pradesh government Lucknow News in Hindi Lucknow Samachar Lucknow latest news lucknow-city-general lko lko government transfers lucknow corruption allegations transfer policy controversy akhilesh yadav allegations basic education transfers health department transfers ayush
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें