Advertisment

UP Information Officer Transfer: यूपी में 8 सूचना अधिकारियों के तबादले, आगरा-मथुरा समेत कई जिलों में बदलाव, देखे लिस्ट

UP Information Officer Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। आदेश के तहत तीन जिला सूचना अधिकारी और पांच अपर जिला सूचना अधिकारी का तबादला किया गया है।

author-image
Shaurya Verma
UP Information Officer Transfer: यूपी में 8 सूचना अधिकारियों के तबादले, आगरा-मथुरा समेत कई जिलों में बदलाव, देखे लिस्ट

हाइलाइट्स

  • यूपी सरकार ने 8 सूचना अधिकारियों का तबादला किया
  • आगरा-मथुरा समेत कई जिलों में अधिकारियों की अदला-बदली
  • आदेश का पालन न करने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
Advertisment

UP Information Officer Transfer:  उत्तर प्रदेश सरकार ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के तहत कार्यरत अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। जारी आदेश के अनुसार तीन जिला सूचना अधिकारी (DIO) और पांच अपर जिला सूचना अधिकारी (ADIO) का स्थानांतरण किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

तबादले से जुड़े अधिकारी और जिले 

publive-image

कार्यालय आदेश (संख्या-1664/सू0एवंज0सं0वि0 (क्षे0प्र0प्र0) -17/2025) के मुताबिक, निम्न अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है:

  • जिला सूचना अधिकारी (DIO)

शीलेन्द्र शर्मा – तैनाती जनपद आगरा, सम्बद्धता मथुरा।

प्रशान्त कुमार सुधारी – तैनाती जनपद मथुरा, सम्बद्धता आगरा।

बाबू राम – तैनाती जनपद शाहजहांपुर, सम्बद्धता मुजफ्फरनगर।

  • अपर जिला सूचना अधिकारी (ADIO)

विनय कुमार वर्मा – तैनाती जनपद अम्बेडकरनगर, सम्बद्धता महाराजगंज।

रवीन्द्र सिंह – तैनाती जनपद कानपुर देहात, सम्बद्धता अम्बेडकरनगर।

सुभाष चन्द्र – तैनाती जनपद उन्नाव, सम्बद्धता कानपुर देहात।

प्रशान्त अयस्थी – तैनाती जनपद सीतापुर, सम्बद्धता उन्नाव।

अनिल कुमार सिंह – तैनाती जनपद भदोही, सम्बद्धता कुशीनगर।

आदेश के निर्देश

सरकार ने स्पष्ट किया है कि सभी अधिकारियों का वेतन उनके मूल तैनाती जनपद से ही आहरित होगा। कार्यभार ग्रहण करने से पहले किसी प्रकार का अवकाश देय नहीं होगा। संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्यभार ग्रहण कर मुख्यालय को इसकी सूचना देनी होगी। यदि कोई अधिकारी आदेश का पालन नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Advertisment

सम्बद्ध जिलों को भेजा गया आदेश

इस आदेश की प्रतिलिपि आगरा, मथुरा, अम्बेडकरनगर, महाराजगंज, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, कानपुर देहात, उन्नाव, सीतापुर, भदोही और कुशीनगर जिलों के जिलाधिकारियों, वरिष्ठ/मुख्य कोषाधिकारियों और संबंधित जिला सूचना अधिकारियों को भेजी गई है। साथ ही, मंडलायुक्त आगरा, बरेली, कानपुर नगर, अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और सहारनपुर को भी सूचनार्थ प्रेषित किया गया है।

UP Weather Update: यूपी मे इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, लखनऊ में मौसम रहेगा हल्का गर्म

up-weather-today-5-october-2025-lucknow-partly-cloudy-thunderstorm hindi news zxc

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिज़ाज लगातार बदल रहा है। बीते 2-3 दिनों में यूपी के कई हिस्सों में भारी वर्षा हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम ठंडा हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, 5 अक्टूबर 2025 को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवाओं का भी अनुमान है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment

uttar pradesh government UP Transfer News Information Officer Transfer District Information Officer Additional District Information Officer Agra District Information Officer Mathura District Information Officer Information and Public Relations Department UP UP Latest Transfers 2025.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें