Advertisment

UP Government Scheme 2025: 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को मिलेगी बड़ी सुविधा, हर साल मिलेगा ₹6000 का परिवहन भत्ता

UP Government Scheme 2025: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक अहम निर्णय लिया है। अब कक्षा 9वीं से 12वीं (Class 9 to 12 students in UP) तक के उन छात्रों को

author-image
anurag dubey
UP Government Scheme 2025: 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को मिलेगी बड़ी सुविधा, हर साल मिलेगा ₹6000 का परिवहन भत्ता

UP Government Scheme 2025: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक अहम निर्णय लिया है। अब कक्षा 9वीं से 12वीं (Class 9 to 12 students in UP) तक के उन छात्रों को, जो अपने घर से 5 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आते हैं, हर साल ₹6000 का परिवहन भत्ता (Transport Allowance) मिलेगा।

Advertisment

किन छात्रों को मिलेगा फायदा?

यह योजना फिलहाल बुंदेलखंड के सात जिलों — जालौन, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट — और सोनभद्र में लागू की जा रही है, जहां माध्यमिक विद्यालय अपेक्षाकृत दूर हैं।

  • कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र
  • घर से स्कूल की दूरी 5 किमी से अधिक होनी चाहिए
  • नज़दीक कोई दूसरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय न हो
  • ग्राम प्रधान/पार्षद और स्कूल प्राचार्य से प्रमाणित फॉर्म

6,000 रुपये सीधे बैंक खाते में DBT के जरिए

माध्यमिक शिक्षा विभाग (Department of Secondary Education, UP) द्वारा योजना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह राशि DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से छात्र या उनके अभिभावक के बैंक खाते में भेजी जाएगी। पहले चरण में इसे दो किस्तों में भेजने की योजना है, ताकि इससे छात्रों की उपस्थिति (attendance) में 10% तक की वृद्धि की जा सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Panchayat Elections 2025: यूपी पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट, सरकार ने  512 ग्राम पंचायतों को मुख्य धारा से हटाया 

योजना का लाभ लेने के लिए क्या करें छात्र?

UP Student Transport Form 2025 एक प्रोफार्मा के रूप में तैयार किया गया है। इसमें छात्र को यह प्रमाणित करना होगा कि 5 किमी के भीतर कोई सरकारी स्कूल नहीं है, यह प्रोफार्मा ग्राम प्रधान और विद्यालय प्राचार्य से सत्यापित होना चाहिए, शहरी क्षेत्र में सत्यापन पार्षद द्वारा होगा समग्र शिक्षा अभियान (Samagra Shiksha UP) के अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णुकांत पांडेय के अनुसार, इस योजना से शुरूआती चरण में लगभग 24,000 छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे।साथ ही राज्य के 146 पीएम श्री स्कूलों (PM SHRI Schools in UP) की करीब 4,000 छात्राएं भी इस योजना से प्रभावित होंगी।

UP PCS Training Batch 2025: 45 प्रशिक्षु पीसीएस अफसरों को मिली पहली तैनाती, ट्रेनिंग पूरी होते ही मिली बड़ी जिम्मेदारी

Advertisment

UP PCS Training Batch 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने UP PCS 2025 Training Batch के 45 प्रशिक्षु अधिकारियों को उनकी प्रथम नियुक्ति (First Posting) दे दी है। लोक सेवा आयोग से चयनित ये युवा अधिकारी अब राज्य के विभिन्न जिलों में नायब तहसीलदार, एसडीएम, और अन्य प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं देंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें

UP Government School Scheme 2025 ree Transport Allowance for Students in UP UP Class 9 to 12 Students Benefits UP Student Scholarship and Allowance News School Distance Scheme for Rural Students
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें