/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Government-PCS-transfer-Prakash-Chandra-Varanasi-Additional-District-Magistrate-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- यूपी में 6 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए।
- वाराणसी, गाजियाबाद, बागपत समेत कई जिलों में नई तैनाती।
- अलंकार अग्निहोत्री को लखनऊ व बरेली में मिला नया दायित्व।
UP PCS Transfer List: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के 6 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इन तबादलों के तहत कई जिलों में अपर जिलाधिकारी (एडीएम) और नगर मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
तबादलों की सूची इस प्रकार है
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Transfer-2.webp)
प्रकाश चन्द्र – वर्तमान में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), हाथरस में तैनात थे। अब उन्हें वाराणसी का अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल एवं कानून व्यवस्था) नियुक्त किया गया है।
शिव नारायण – उन्हें अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), बागपत के पद पर नियुक्त किया गया है।
विनीत कुमार सिंह – अब तक अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), गोरखपुर थे। उन्हें अपर जिलाधिकारी (नगर), गाजियाबाद बनाया गया है।
हिमांशु वर्मा – नगर मजिस्ट्रेट, गोरखपुर के पद से स्थानांतरित कर उन्हें अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), गोरखपुर नियुक्त किया गया है।
उत्कर्ष श्रीवास्तव – उन्हें नगर मजिस्ट्रेट, गोरखपुर के पद पर तैनाती दी गई है।
अलंकार अग्निहोत्री – अब तक उप जिलाधिकारी, संत कबीर नगर के रूप में कार्यरत थे। उन्हें सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, लखनऊ नियुक्त किया गया है। साथ ही वह अब नगर मजिस्ट्रेट, बरेली का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
भोपाल में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार: 7 महीने में की थी 25 शादियां, सिपाही ने कुंवारा बन रचाई शादी, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Looteri-Dulhan-Anuradha-Paswan-arrested-from-bhopal-zxc.webp)
भोपाल में फर्जी शादियों के जरिए लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाली ‘लुटेरी दुल्हन’ को राजस्थान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। 23 वर्षीय आरोपी अनुराधा पासवान ने अब तक करीब 25 व्यक्तियों से नकली शादी कर उनसे नकदी, जेवर और मोबाइल ठगे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें