Advertisment

UP PCS Transfer Cancelled: योगी सरकार ने कई अफसरों के तबादले किए रद्द, गुंजा सिंह का शामली तबादला निरस्त

UP PCS Transfer Cancelled: उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में किए गए कई पीसीएस अधिकारियों के तबादलों को रद्द कर दिया है। अचानक लिए गए इस फैसले से प्रशासनिक महकमे में हलचल तेज हो गई है।

author-image
Bansal news
UP Government pps transfer cancelled updates

UP Government pps transfer cancelled updates

रिपोर्ट- आलोक राय 

हाइलाइट्स

  • यूपी सरकार ने 5 पीसीएस अफसरों के तबादला आदेश किए निरस्त
  • गुंजा सिंह अब नोएडा अथॉरिटी में OSD, शामली तबादला रद्द
  • विकास प्राधिकरण प्रयागराज से जुड़े तबादले भी रद्द किए गए
Advertisment

UP PCS Transfer Cancelled: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत कुछ पीसीएस (प्रांतीय सिविल सेवा) अधिकारियों के तबादला आदेशों को रद्द कर दिया है। पहले जारी हुए आदेशों में बदलाव करते हुए सरकार ने एक बार फिर इन अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों पर यथावत रखने का निर्णय लिया है।

इन अधिकारियों के तबादले हुए निरस्त 

publive-image

गुंजा सिंह का शामली ADM (FR) के पद पर तबादला किया गया था, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है। उन्हें नोएडा प्राधिकरण में OSD के पद पर तैनात किया गया है।

संतोष कुमार, जिन्हें आजमगढ़ ADM (FR) के पद पर स्थानांतरित किया गया था, उनका ट्रांसफर आदेश भी रद्द कर दिया गया है।

Advertisment

अवनीश कुमार, जिन्हें 15 मई को SDM लखीमपुर खीरी से SDM मिर्जापुर बनाया गया था, उनका भी तबादला आदेश निरस्त कर दिया गया है।

विकास प्राधिकरण प्रयागराज से जुड़े तबादले भी निरस्त

अजीत सिंह, जिन्हें सचिव विकास प्राधिकरण प्रयागराज से हटाकर महाप्रबंधक, चीनी मिल संघ, उत्तर प्रदेश बनाया गया था, अब वहीं बने रहेंगे क्योंकि उनका तबादला आदेश निरस्त कर दिया गया है।

विनीता, जिन्हें ADM (FR) प्रयागराज नियुक्त किया गया था और सचिव, विकास प्राधिकरण प्रयागराज पद से हटाया गया था, अब उनका तबादला भी रद्द कर दिया गया है। वे सचिव, विकास प्राधिकरण प्रयागराज बनी रहेंगी।

Advertisment

प्रशासनिक हलकों में हलचल

सरकार के इस निर्णय के बाद प्रशासनिक महकमे में हलचल तेज हो गई है। अचानक आदेश निरस्त किए जाने के कारणों पर चर्चा तेज है। हालांकि आधिकारिक स्तर पर अभी तबादला रद्द करने के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।  

चिनहट हत्याकांड: लखनऊ में मां ने लगाई रोक तो नाबालिग बेटी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी हत्या, आरोपी हिरासत में

Advertisment

UP Lucknow chinhat murder case daughter with minor killed mother

राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा गांव में 40 वर्षीय महिला ऊषा सिंह की गला रेतकर की गई निर्मम हत्या हुई थी। लेकिन अब पुलिस ने ये गुत्थी सुलझा ली है। इस जघन्य अपराध के पीछे मृतका की 14 वर्षीय बेटी और उसके नाबालिग प्रेमी का हाथ निकला है। पूरी खबर पढ़ने  के लिए क्लिक करें 

UP News Lucknow news UP PCS Transfer cancelled PCS Transfer cancelled
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें