हाइलाइट्स
- यूपी में किसानों को जिप्सम पर 75% सब्सिडी मिलेगी
- 2 हेक्टेयर भूमि पर 6 क्विंटल जिप्सम लेने की अनुमति
- दर्शन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से मिलेगा सब्सिडी वाला जिप्सम
Up Agriculture News: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और फसलों की पैदावार में सुधार के लिए एक अहम पहल की है। राज्य के कृषि विभाग की ओर से अब किसानों को जिप्सम पर 75 फीसदी तक की सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के तहत किसान महज 25 फीसदी लागत पर जिप्सम खरीद सकेंगे, जबकि बाकी राशि सरकार वहन करेगी।
कहां और कैसे मिलेगा जिप्सम?
सरकारी जानकारी के अनुसार, राज्य के सभी ब्लॉकों में स्थित सरकारी बीज केंद्रों पर जिप्सम उपलब्ध कराया गया है। किसान ‘दर्शन पोर्टल’ पर पंजीकरण कर जिप्सम प्राप्त कर सकते हैं।
एक किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर भूमि के लिए
6 क्विंटल (12 बोरी) जिप्सम ले सकता है।
प्रति बोरी कीमत ₹216.10 निर्धारित है, जिस पर 75% सब्सिडी दी जा रही है।
क्यों जरूरी है जिप्सम?
जिप्सम का प्रयोग खासकर दलहनी, तिलहनी और जड़ वाली फसलों के लिए काफी लाभकारी माना जाता है। यह:
मिट्टी की गुणवत्ता सुधारता है
पीएच स्तर संतुलित करता है
पानी रोकने की क्षमता बढ़ाता है
कैल्शियम और सल्फर जैसे पोषक तत्वों की आपूर्ति करता है
इससे फसल की सेहत सुधरती है और खेत की उर्वरता भी बढ़ती है।
अन्य राज्यों में भी चल रही योजना
उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, हरियाणा, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे राज्यों में भी इसी तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। यूपी में अब तक 15,000 से 20,000 मीट्रिक टन जिप्सम किसानों को वितरित किया जा चुका है।
UP PPS Transfer: उत्तर प्रदेश में 3 PPS अफसरों का ट्रांसफर, योगेश कुमार कानपुर और इन्दु सिद्धार्थ बने मुजफ्फरनगर ASP
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) के तीन अधिकारियों का तबादला जनहित में कर दिया है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए बिना तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें