UP Madrasas NCERT Syllabus: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के मान्यता प्राप्त और अनुदानित मदरसों में कक्षा 1 से 3 तक NCERT सिलेबस लागू करने का फैसला किया है। अब मदरसों में भी बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की तरह ही NCERT की किताबों से पढ़ाई होगी। इस फैसले से मदरसा शिक्षा में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ा जाएगा।
मदरसा शिक्षा में बड़ा बदलाव
अब बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की तरह ही मदरसों में भी NCERT की किताबों से पढ़ाई होगी। इससे छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ा जाएगा और उनकी पढ़ाई का स्तर भी बेहतर होगा।
राज्य मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार ने इस संबंध में सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं। इसके तहत मदरसों में नई व्यवस्था को लागू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन!
2025-26 सत्र से लागू होगा NCERT पाठ्यक्रम
राज्य मदरसा शिक्षा परिषद ने शैक्षिक सत्र 2025-26 से इस फैसले को लागू करने का आदेश जारी किया है। इसको लेकर मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार ने सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को निर्देश भेजे हैं।
2023 में लिया गया था फैसला
इस बदलाव का फैसला मदरसा शिक्षा परिषद की 18 जनवरी 2023 को हुई बैठक में लिया गया था। अब इसे अगले शैक्षिक सत्र से लागू किया जाएगा ताकि छात्रों को बेहतर और आधुनिक शिक्षा मिल सके।
मदरसा छात्रों को मिलेगा फायदा
- आधुनिक शिक्षा से जुड़ने का मौका
- सरकारी स्कूलों के बराबर स्तर की पढ़ाई
- भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में फायदा
यह भी पढ़ें- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में बड़ा बदलाव, बदलेगा एग्जाम का सिलेबस