हाइलाइट्स
- CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर होली मनाई
- बछड़ों-गायों को लगाया गुलाल
- भगवान नरसिंह की पूजा-अर्चना की
Holi 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के पावन पर्व पर गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धा और उल्लास के साथ होली मनाई। सीएम योगी ने मंदिर परिसर में होलिका दहन स्थल पर पारंपरिक पूजा-अर्चना और आरती की, जिसके बाद उन्होंने लोगों के साथ मिलकर होली खेली। इस दौरान उन्होंने फाग गीत गाए और होली के उत्सव में शामिल हुए।
बछड़ों-गायों को लगाया गुलाल
सीएम योगी ने होली के अवसर पर मंदिर परिसर में बछड़ों और गायों को गुलाल लगाकर उन्हें भी त्योहार में शामिल किया। इसके अलावा, उन्होंने बत्तखों को दाना डालकर प्रकृति और जीव-जंतुओं के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाई। यह नजारा देखकर मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने भी खुशी जताई।
#WATCH | Gorakhpur | Uttar Pradesh CM Yogi Aditynath performs puja and aarti at the place of Holika Dahan in Gorakhnath temple premises to begin the Holi celebration. pic.twitter.com/40gKqYcNmj
— ANI (@ANI) March 14, 2025
भगवान नरसिंह की पूजा-अर्चना की
मुख्यमंत्री ने होली के मौके पर भगवान नरसिंह की पूजा-अर्चना भी की। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और यह लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहने का संदेश देता है। इस दौरान कई भाजपा नेताओं ने भी होली के उत्सव में शामिल होकर लोगों के साथ रंगों का पर्व मनाया। गोरखनाथ मंदिर परिसर में होली का माहौल देखते ही बन रहा था, जहां लोगों ने रंगों और गुलाल के साथ खुशियां बिखेरीं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने होली के माध्यम से लोगों को एकता और सद्भाव का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमें समाज में प्रेम और सौहार्द बनाए रखने की प्रेरणा देता है। गोरखपुर में होली का यह उत्सव लोगों के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।
ऐटा में पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया: सरकारी प्रोटोकॉल की अनदेखी, सुरक्षा उपकरणों को होलिका दहन के लिए डाला
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा से पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां पुलिस के सुरक्षा उपकरणों को होलिका दहन मे जलने के लिए पड़े मिले देखा गया है। दर्जनों की संख्या में बॉडी प्रोटेक्टर और अन्य पुलिस सुरक्षा यंत्र भी देखे गए। मामला जिला मुख्यालय स्थित थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रेम नगर चौराहे के पास का है। पढ़ने के लिए क्लिक करें