Advertisment

Gorakhpur Triple Murder: गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर से गांव में हड़कंप,पोते ने दो बाबा और दादी की फावड़े से काटकर की हत्या

Uttar Pradesh Gorakhpur Koiran Tola Village Triple Murder Case; उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले स्थित झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा स्थित कोईरान टोला में ट्रिपल मर्डर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई

author-image
Bansal news
Gorakhpur Triple Murder: गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर से गांव में हड़कंप,पोते ने दो बाबा और दादी की फावड़े से काटकर की हत्या

(रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव)

Gorakhpur Triple Murder:उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले स्थित झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम अड्डा स्थित कोईरान टोला में ट्रिपल मर्डर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई, हत्या किस वजह से की गई इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है।

Advertisment
पोता ने की हत्या

जानकारी के मुताबिक, पोता ने अपने बाबा, दादी और बाबा के भाई की फावड़ा मारकर उन पर जानलेवा हमला किया, इस हमले में तीनों लोगों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि घर पर एक भैंस थी, उसके ऊपर भी फावड़े से वार किया गया है, वह भी गंभीर रूप से घायल है। इस पूरे घटना की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:UP BJP District President: यूपी में 30 बीजेपी जिला अध्यक्षों की होगी छुट्टी, इस बार OBC को मौका,‌ नामों का ऐलान जल्द

सनकी पोता रामदयाल मौर्य पुत्र विजय बहादुर अपने दादा कुबेर मौर्य (70) पुत्र स्व. गनेश,  2. साधु मौर्य (75) पुत्र स्व. गनेश 3. द्रौपदी देवी (70) पत्नी कुबेर पर जानलेवा हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया है। घटना सुबह 6:00 बजे की बताई जा रही है, हत्या कर आरोपित फरार हो गया था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से कुछ ही घंटों के अंदर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय लोगों की माने तो आरोपित दयाराम मौर्य की मानसी की स्थिति ठीक नहीं है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें : Mahakumbh UP Police: महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को सरकार का तोहफा, 10 हजार बोनस और 1 हफ्ते की छुट्टी

हत्या फावड़े से काटकर की गई

एसपी नाथ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि झंगहा थाने में सूचना मिली थी कि तीन व्यक्तियों की हत्या कर दी गई है सूचना पाकर थाना प्रभारी झंगहा, क्षेत्राधिकार और मैं जब मौके पर पहुंचे तो पाया की अपने सगे पौते द्वारा बाबा दादी और बाबा के भाई की हत्या कर दी गई है यह हत्या फावड़े से काटकर की गई। अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल फावड़े को भी बरामद कर लिया गया है। मृतकों के परिजन की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है, डेड बॉडी का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

up crime gorakhpur crime news Gorakhpur Koiran Tola Gorakhpur Triple Murder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें