Advertisment

ED Raids Ex-BSP MLA: विनय शंकर तिवारी के घर पर 6 घंटे से ज्यादा चली ED की रेड, ताला चाबी खोलने वाले को भी बुलाया

ED Raids Ex-BSP MLA: पूर्व बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी के आवास पर पड़ी ईडी के रेड पड़ी है,सुबह सोमवार की सुबह 6 बजे ईडी की टीम गोरखपुर के धर्मशाला स्थित उनके आवास पर पहुंची और लगभग 12.30 बजे टीम कुछ हम दस्तावेज लेकर उनके आवास से रवाना हो गई है।

author-image
anurag dubey
ED Raids Ex-BSP MLA: विनय शंकर तिवारी के घर पर 6 घंटे से ज्यादा चली ED की रेड, ताला चाबी खोलने वाले को भी बुलाया
रिपोर्ट, अंकित श्रीवास्तव, गोरखपुर 
हाइलाइट्स
  • विनय शंकर तिवारी के घर पर 6 घंटे से ज्यादा चली ED की छापेमारी
  • गोरखपुर और लखनऊ स्थित कुल 27 संपत्तियों को जब्त
  • कोई भी दस्तावेज ईडी की टीम को नहीं मिला
Advertisment

ED Raids Ex-BSP MLA:पूर्व बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी के आवास पर पड़ी ईडी के रेड पड़ी है,सुबह सोमवार की सुबह 6 बजे ईडी की टीम गोरखपुर के धर्मशाला स्थित उनके आवास पर पहुंची और लगभग 12.30 बजे टीम कुछ हम दस्तावेज लेकर उनके आवास से रवाना हो गई है। करोड़ों रुपए के बैंक फ्राड के मामले में ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची थी। 

publive-image

कोई भी दस्तावेज ईडी की टीम को नहीं मिला

मीडिया से बात करते हुए संत कबीर नगर के पूर्व सांसद भीष्म शंकर तिवारी उर्फ कुशल तिवारी ने बताया कि हम लोगों को परेशान करने के लिए ईडी की रेड डाला गया है। कोई भी दस्तावेज ईडी की टीम को नहीं मिला है राजनीतिक रूप से बदनाम करने की साजिश की जा रही है। कुशल तिवारी ने आगे बताया कि ताला चाबी खोलने वाले को भी बुलाया गया था अलमारी का लाक भी खुलवाया गया। 

publive-image

लेकिन ईडी को वहां से कागज का एक टकड़ा भी हीं मिला। मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है कि अच्छा नहीं है या नींद नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि मैं 9 दिन व्रत था सुबह ही ईडी की टीम आ गई मुझे आज पारन करना था मैं अभी तक चाय तक नहीं पी पाया।

Advertisment

[caption id="attachment_791338" align="alignnone" width="968"]ED TEAM ED TEAM[/caption]

1129.44 करोड़ रुपए की कैश क्रेडिट लिमिट ली

बैंकों की शिकायत पर सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया था, 14 महीने में दूसरी बार ED की छापेमारी हुई है। एड के मुताबिक गंगोत्री इंटरप्राइजेज के प्रमोटरो, निर्देश और गारंटी ने मिलकर 754 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट को धोखाधड़ी करके हड़प लिया था, बैंक ऑफ़ इंडिया के नेतृत्व वाले 7 बैंकों के गंगोत्री एंटरप्राइजेज ने 1129.44 करोड़ रुपए की कैश क्रेडिट लिमिट ली थी। ED अपडेट सूत्रों के हवाले से पता चला है कि विनय शंकर तिवारी के घर के अंदर मोबाइल, कंप्यूटर लैपटॉप समेत दस्तावेजों की कर रही है जांच, घर के अंदर से कैश मिला है।

[caption id="attachment_791349" align="alignnone" width="1101"]LOCK SMITH LOCK SMITH[/caption]

Advertisment

गोरखपुर और लखनऊ स्थित कुल 27 संपत्तियों को जब्त

बता दें कि साल 2023 में ही राजधानी लखनऊ स्थित ईडी के जोनल कार्यालय ने विनय तिवारी की महराजगंज, गोरखपुर और लखनऊ स्थित कुल 27 संपत्तियों को जब्त किया था, जिनमें, व्यवसायिक कांप्लेक्स, आवासीय परिसर, आवासीय भूखंड कृषि योग्य भूमि आदि शामिल हैं। इसके साथ ही एक और जानकारी सामने आ रही है कि विनय शंकर तिवारी के घर पर चाभी बनाने वाले को बुलाया गया है, इसके साथ ही प्रिंटर और बैक के साथ ED कर्मचारी घर के अंदर जाते दिखाई दिए हैं।

ED Raid: गोरखपुर में सपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गंगोत्री एंटरप्राइजेज के दफ्तरों पर ED की छापेमारी

उत्तर प्रदेश सरकार में रहे पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के पुत्र और बहुजन समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विनय शंकर के ठिकानों पर ED ने छापेमारी की कार्रवाई की है। गोरखपुर, लखनऊ और मुंबई समेत गंगोत्री इंटरप्राइजेज के 10 दफ्तरों पर कार्रवाई की जा रही है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
UP ED Raid Vinay Shankar Gorakhpur ED Raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें