Advertisment

गोरखपुर में 2 साल के बच्चे को कार से रौंदा: आरोपी ने कुछ दिन पहले दी थी बकरी को कुचलने की धमकी, अब मासूम की ली जान

Gorakhpur Anurag tragic death: गोरखपुर के चवरिया बुजुर्ग गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। जहां तेज रफ्तार कार ने 2 वर्षीय मासूम अनुराग की जान ले ली। आरोपी चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

author-image
Bansal news
UP Gorakhpur road accident Anurag Gagaha police case

हाइलाइट्स

  • दो वर्षीय मासूम को तेज रफ्तार कार ने कुचला
  • 10-15 मीटर पीछे आ कर दोबारा बच्चे को कुचला
  • माता-पिता रामाशंकर और कंचन का इकलौता बेटा था
Advertisment

Gorakhpur Accident: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत चवरिया बुजुर्ग गांव में मंगलवार 15 अप्रैल को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। सड़क किनारे खेल रहे दो वर्षीय मासूम अनुराग की एक तेज़ रफ्तार कार ने कुचल दिया दिस वजह से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के चश्मदीदों के अनुसार, गांव के ही राजकुमार नायक नामक युवक ने पहले मासूम को गाड़ी से टक्कर मारी, जिससे वह गिर गया। इसके बाद उसने 10-15 मीटर आगे जाकर गाड़ी पीछे कर दी और दोबारा बच्चे को कुचल दिया। मासूम अनुराग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इकलौता बेटा था मासूम अनुराग

अनुराग अपने माता-पिता रामाशंकर और कंचन का इकलौता बेटा था। अनुराग के पिता शिर्डी में पेंट पॉलिश का काम करते हैं। दो बेटियों के बाद जन्मा अनुराग पूरे परिवार की खुशियों का केंद्र था।

Advertisment

गांववालों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग 

[caption id="attachment_796562" align="alignnone" width="274"]up car accident आरोपी ड्राइवर[/caption]

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे गांववालों ने आरोपी राजकुमार नायक को पकड़कर गगहा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। मृतक के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांववालों ने आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

पहले भी की थी लापरवाही की शिकायतें

गांव वालों के मुताबिक राजकुमार नायक ने छह महीने पहले ही चार पहिया वाहन खरीदा था और तभी से लापरवाही से गाड़ी चलाता आ रहा है। मृतक बच्चे की नानी का घर सड़क किनारे है। कुछ दिन पहले आरोपी ने वहां से गुजरते समय बकरी पर गाड़ी चढ़ाने की धमकी दी थी। अनुराग के पिता रामाशंकर ने भी उसे सावधान किया था, पर किसी ने नहीं सोचा था कि यह लापरवाही मासूम की जान ले लेगी।

Advertisment

गांव में मातम, मां कंचन बेसुध

अनुराग की मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। उसकी मां कंचन बेसुध है, वह बार-बार सिर्फ बेटे का नाम पुकार रही है। अनुराग की खिलखिलाहट अब सिर्फ यादों में रह गई है। गांव के हर कोने में सन्नाटा पसरा है।

पुलिस ने शुरू की जांच

गगहा पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिवार से मिली तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दोष सिद्ध होने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

UP IAS Transfer List: यूपी में 16 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, अयोध्या समेत 6 जिलों के डीएम बदले, देखें पूरी लिस्ट

Advertisment

उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। राज्य सरकार ने सोमवार को 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस फेरबदल की सबसे अहम बात यह रही कि अयोध्या समेत छह जिलों के जिलाधिकारी (DM) बदले गए हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

road accident news UP Crime News up accident Gorakhpur road accident Gorakhpur Anurag tragic death Anurag accident Gorakhpur Gorakhpur Gagaha police case Gorakhpur road accident Chawariya Buzurg village incident Uttar Pradesh child accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें