
हाइलाइट्स
- दादी खुशी को रोज ताने मारती थी
- बोलती बॉयफ्रेंड बना ले- वो पैसा देगा
- बंगालन और बोझ जैसे शब्दों से संबोधित करती थी
Gorakhpur Murder Case: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाना क्षेत्र के भुईधरपुर गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 19 वर्षीय खुशी यादव ने अपनी 60 वर्षीय दादी कलावती यादव की बेरहमी से हत्या कर दी। रात के वक्त पोती ने दादी के गर्दन पर तीन बार गड़ासा चलाया है। पुलिस के मुताबिक, 26 सितंबर की सुबह कलावती की सिर कटी लाश घर से करीब 500 मीटर दूर खेतों के पास मिली थी। जांच के बाद पुलिस ने पाया कि हत्या किसी बाहर वाले ने नहीं, बल्कि खुद उसकी पोती ने की थी।
"दादी बोलती थी बॉयफ्रेंड बना ले, वही पैसे देगा"
खुशी पुलिस की पूछताछ में बताया कि दादी रोज ताने मारती थीं “कभी कहतीं काम नहीं करती, मोटी होती जा रही है, मेरे बेटे की कमाई खा रही है। कोई लड़का सेट कर ले, वही तुझे पैसे देगा। रक्षाबंधन के दिन भी दादी ने उसे बोझ कहकर मां से झगड़ा किया था। खुशी कहती है,“उस दिन बहुत रोई थी। मन में गुस्सा भरा हुआ था।”
खुशी बचपन से झेल रही थी प्रताड़ना
पुलिस पूछताछ में खुशी ने बताया कि उसे अपना शुरुआती बचपन ज्यादा याद नहीं, क्योंकि वह महज 2 साल की थी जब मां उसे लेकर बंगाल (Bengal) से गोरखपुर (Gorakhpur) आई थीं। दादी हमेशा उसे "बंगालन" कहकर बुलाती थीं। उन्होंने उसकी पढ़ाई छुड़वा दी और खेतों में घास काटने के लिए भेजती थीं। “मैं बहुत रोई, लेकिन किसी ने नहीं सुना। पेन की जगह हाथ में हंसिया थमा दिया गया,” – खुशी ने कहा। वह बताती है कि भाई स्कूल जाते थे, पिता उनसे बात करते थे, लेकिन उससे कभी नहीं। परिवार में उसे बोझ समझा जाता था।
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में आब्जर्वर बने यूपी के 16 IAS, पहले चरण में ड्यूटी तय, 16 अक्टूबर को रिपोर्टिंग
हत्या वाले दिन क्या हुआ
25 सितंबर को मां बैंक चली गईं, और दादी खुशी को खेतों में घास काटने ले गईं। वहां भी दादी ने अपमानजनक बातें कहीं। खुशी रोती हुई घर लौटी और जब दादी दोपहर में आराम करने लेटीं, तो उसने गड़ासा (Sharp Weapon) उठाया। “मैंने एक वार किया, फिर तीन और... उनकी गर्दन अलग हो गई। उसके बाद मैं वहीं बैठ गई, कुछ समझ नहीं आया। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच में सबूत जुटाए और खुशी को हिरासत में लिया। CO पीपीगंज ने बताया कि खुशी ने अपराध कबूल किया है। “उसने कहा कि उसे कोई पछतावा नहीं, क्योंकि उसकी जिंदगी 18 सालों से यातना में थी।” पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और केस की जांच जारी है।
Pankaj Dheer Passed Away: महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज धीर नहीं रहे, कैंसर से गई जान
Pankaj Dheer Passed Away: महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले टीवी और फिल्म अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है। वह 68 वर्ष के थे। पंकज धीर के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार 15 अक्टूबर को मुंबई के विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/zR0EdZgu-ezgif.com-animated-gif-maker-10.gif)
चैनल से जुड़ें