Advertisment

Gorakhpur link Expressway Toll Tax: गोरखपुर एक्सप्रेस वे पर फ्री में रफ्तार भरने के दिन खत्म, 1 जुलाई से टोल टैक्स लागू

Gorakhpur link Expressway Toll Tax News: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर 1 जुलाई से टोल टैक्स वसूली शुरू होने जा रही है। अब तक चल रही मुफ्त यात्रा व्यवस्था समाप्त होगी।

author-image
Shaurya Verma
UP Gorakhpur link Expressway toll tax will start from July 1 2025 news zxc

हाइलाइट्स

  • गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर 1 जुलाई से टोल शुरू
  • लखनऊ का सफर अब सिर्फ 3 घंटे में होगा तय
  • 7283 करोड़ की लागत से बना 91.35 किमी एक्सप्रेसवे
Advertisment

Gorakhpur link Expressway Toll Tax: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 20 जून को लोकार्पित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर अब मुफ्त यात्रा का दौर समाप्त होने जा रहा है। यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी) के अधिकारियों के अनुसार, 1 जुलाई से इस एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा।

कंप्यूटर नेटवर्किंग का कार्य लगभग पूर्ण

रविवार को टोल टैक्स वसूली को लेकर सभी टोल प्लाजा को एकीकृत कंप्यूटर सिस्टम से जोड़ा गया। यूपीडा अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक सभी टोल प्लाजा के सिस्टम को आपस में जोड़ने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसी के साथ टोल टैक्स की रेट लिस्ट भी प्राप्त होने की संभावना है।

कैसे काम करेगा टोल सिस्टम?

एकीकृत प्रणाली के तहत वाहन चालक जिस टोल प्लाजा से एक्सप्रेसवे पर प्रवेश करेगा, वहीं से उसे एक पर्ची मिलेगी। और जब वह किसी अन्य टोल प्लाजा से एक्सप्रेसवे से बाहर निकलेगा, तब उसे वहां निर्धारित टोल टैक्स का भुगतान करना होगा।

Advertisment

फिलहाल सिकरीगंज टोल प्लाजा रहेगा बंद

शुरुआती दौर में सिकरीगंज स्थित टोल प्लाजा को बंद रखा जाएगा, वहां अभी इंटरचेंज की सुविधा भी उपलब्ध नहीं होगी। अधिकारियों ने बताया कि दो महीने के भीतर ओवरपास का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद वहां भी आने-जाने की सुविधा बहाल कर दी जाएगी।

लखनऊ तक अब सिर्फ 3 घंटे का सफर

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़े जाने के बाद गोरखपुर से लखनऊ का सफर महज तीन घंटे में तय हो रहा है। यात्रियों को जहां समय की बचत हो रही है, वहीं सफर भी बेहद आरामदायक हो गया है। एक्सप्रेसवे के चालू होने से पूर्वांचल के विकास को गति मिलने की उम्मीद है।

युवाओं को मिलेगा फायदा

स्थानीय लोगों और जानकारों का कहना है कि इस एक्सप्रेसवे के जरिए क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और नए उद्योग स्थापित होंगे। इससे युवाओं को अपने ही शहर में रोजगार के अवसर मिल सकेंगे और उन्हें बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा।

Advertisment

1 जुलाई से टोल प्लाजा शुरू

यूपीडा के अधिशासी अभियंता पीपी वर्मा ने बताया कि “गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर 1 जुलाई से टोल प्लाजा शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है। टोल रेट लिस्ट सोमवार को प्राप्त होने की उम्मीद है।”

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।  

Indian Railway New Rule: रेलवे के वेटिंग टिकट नियम से यात्री परेशान, 32 हजार लोगों ने EFT से किया सफर, 2.25 करोड़ वसूले 

Advertisment

Railway waiting ticket rule brings problem 32 thousand passengers traveled with eft zxc

भारतीय रेलवे के वेटिंग टिकटों की संख्या सीमित करने के नए ट्रायल नियम ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नियमों में बदलाव के चलते हजारों यात्री बिना कन्फर्म टिकट के ही स्टेशन पहुंच रहे हैं और मजबूरी में टीटीई से एक्स्ट्रा फेयर टिकट (EFT) बनवाकर यात्रा कर रहे हैं। इससे यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है, जबकि रेलवे को करोड़ों का मुनाफा हो रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

yogi adityanath Yogi government Gorakhpur Link Expressway: Gorakhpur Link Expressway toll tax Gorakhpur to Lucknow distance Link Expressway toll tax Toll tax on Gorakhpur Link Expressway
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें