(रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव)
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में देह व्यापार के मामले में पुलिस को 6 और लोगों के संलिप्त होने के साक्ष्य मिले है। इनमें 3 होटल संचालक और 3 कर्मचारी शामिल हैं, देह व्यापार के मामले में कुछ और लोगों के नाम सामने आने की आशंका है। हालांकि पुलिस ने अभी होटल के नाम उजागर नहीं किए हैं, पुलिस इन सभी आरोपितों के विरुद्ध मजबूत साक्ष्य जुटा रही है, साक्ष्य एकत्र करने के बाद इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा, पुलिस इस मामले में आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है। गोरखपुर के कुछ और भी होटल के संचालक और कर्मचारी शामिल है।
ऐसे सामने आई देह व्यापार की हकीकत
31 दिसंबर को रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र की रहने वाली 1 किशोरी अपने सहेलियों के साथ घर से निकली पर काफी समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं आई तो परिजन इसकी सूचना पुलिस को देते हैं, सूचना पाकर एक्शन में आई पुलिस 2 जनवरी को किशोरी को बरामद कर लेती है उसके बाद किशोरी अपने साथ हुई आप बीती बताती है, जिसके बाद से पूरा मामला प्रकाश में आता है। उसके बाद पुलिस ने 10 जनवरी को छापा मार कर हुक्का बार संचालक अनिरुद्ध ओझा समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। 3 नाबालिक लड़कियों की तरफ से गैंगरेप का केस भी दर्ज कराया गया है।
गैंगरेप रेप के मामले में पुलिस ने इन लोगों को भेजा जेल
अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार जीनस बाटल रेस्टोरेंट के संचालक अनिरुद्ध ओझा, फ्लाई इन होटल के मालिक अनुराग सिंह, बिछिया के रहने वाले रोही छेत्री, विनय साहनी, निखिल सिंह आदित्य मौर्य मोहनपुर के रहने वाले आकाश यादव को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। इन सभी आरोपियों के ऊपर गैंगरेप का भी आरोप है, पुलिस को हुक्का बार संचालक अनुरोध ओझा के मोबाइल की जांच की तो कुछ और लोगों के नाम सामने आए थे। उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गोरखपुर के 4 होटलों की देह व्यापार के मामले में संलिप्तता
पुलिस की जाँच जैसे-जैसे आगे बढ़ती गई पुलिस के सामने एक के बाद एक चौकाने वाले मामले आने लगे हैं, पुलिस ने जब आरोपितों के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि गोरखपुर के कुछ और होटल हैं, जहां पर देह व्यापार के मामले में उनकी संलिप्तता है। इन होटल के मालिक और कर्मचारी के फोन पर आरोपियों द्वारा लड़कियों के फोटो और रेट भेजे गए थे। जिसमे गीड़ा के 2, मोहद्दीपुर के 1 होटल के विरुद्ध पुलिस को साक्ष्य मिले हैं, इसके अलावा अनुराग सिंह का 1 और होटल फ्लाई इन 1 के नाम से एम्स के पास है, पुलिस जांच में इन सभी होटलों की देह व्यापार के मामले में संलिप्तता पाई गई है।
रेशमा खान पुलिस की गिरफ्त से है दूर
पुलिस जांच में देह व्यापार के मामले में रेशमा खान की भी संलिप्तता पाई गई है, उसके आधार कार्ड पर दिए गए पते पर जब पुलिस महाराजगंज पहुंची तो पता चला कि वह यहां पर किराए का मकान लेकर रहती थी और इस मकान को खाली कर चुकी है, रेशमा खान के अगले ठिकाने मेडिकल कॉलेज आवास पर जब पुलिस पहुंची तो वहां से भी वह मकान खाली कर चुकी थी मकान मालिक से बातचीत करने पर पता चला कि वह देर रात तक घर आई थी उसकी आदतें भी मकान मालिक को ठीक नहीं लगती थी जिसके बाद मकान मालिक ने उससे घर खाली कर दिया था, रेशमा खान के मोबाइल के आधार पर पुलिस को उसकी आखिरी लोकेशन प्रयागराज मिली उसके बाद से ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है हालांकि पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
देह व्यापार के मामले में पुलिस में 3 और लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस जांच में 3 और लोगों के नाम सामने आए थे, जिनको पुलिस ने 30 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र के बरवा सरसंड निवासी सूरज विश्वकर्मा व विमल विश्वकर्मा, बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के उमरी निवासी राजन उर्फ़ वसीम को गिरफ्तार किया था। इन लोगो के पास से गोरखपुर के 5 होटलो के मालिको को लड़कियों की फोटो और रेट भेजे गए थे, इन सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कुछ और सबूत मिले हैं, जिसके बाद पुलिस की जांच का दायरा बढ़ गया है।
पुलिस को मिले 6 और लोगों के खिलाफ सबूत
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया है कि पुलिस जांच में 6 और लोगों के देह व्यापार के धंधे में जुड़े होने के साक्ष्य मिले इन सभी पर केस दर्ज किया जाएगा, पुलिस को देह व्यापार के मामले में कुछ और लोगों के होने की आशंका है।