Advertisment

Gorakhpur News: गोरखपुर में गाड़ियों की कटिंग फैक्ट्री का भंडाफोड़, छापेमारी में देसी रिवॉल्वर और  ₹24,000 नकद बरामद

Gorakhpur GIDA Theft Gang Busted Mahadev Traders: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गीडा थानाक्षेत्र में चोरी की गाड़ियों की कटाई करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 6 शातिर चोरों के गिरफ्तार किया है।

author-image
Bansal news
Gorakhpur News: गोरखपुर में गाड़ियों की कटिंग फैक्ट्री का भंडाफोड़, छापेमारी में देसी रिवॉल्वर और  ₹24,000 नकद बरामद

हाइलाइट्स 

  • गीडा में चोरी की गाड़ियों की कटाई करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़
  • कटिंग के नाम पर गाड़ियों के इंजन, पार्ट्स, गैस कटर, सिलेंडर बेचा गया
  • छापेमारी में देसी रिवॉल्वर, ₹24,000 नकद और चोरी का गेहूं बरामद
Advertisment

Gorakhpur GIDA Theft Gang: गोरखपुर पुलिस ने गीडा थानाक्षेत्र में चोरी की गाड़ियों की कटाई करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई छापेमारी में पुलिस ने 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी की संपत्ति बरामद की है।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 4 कटी हुई गाड़ियां — जिनमें मार्शल, मैजिक और पिकअप वाहन शामिल हैं — के साथ-साथ गाड़ियों के इंजन, पार्ट्स, गैस कटर, सिलेंडर, 40 बोरी चोरी का गेहूं, ₹24,000 नकद और एक देसी रिवॉल्वर भी बरामद किया है।

महादेव ट्रेडर्स की फैक्ट्री निकली कटिंग सेंटर

[caption id="attachment_796319" align="alignnone" width="706"]गोरखपुर के एसपी नॉर्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव गोरखपुर के एसपी नॉर्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव[/caption]

Advertisment

गीडा क्षेत्र की महादेव ट्रेडर्स नाम की फैक्ट्री, जो बाहर से एक वैध कारोबार की तरह दिखती थी। दरअसल चोरी की गाड़ियों को काटने का अवैध अड्डा बन चुकी थी। इस फैक्ट्री में बिना किसी वैध कागजात की जांच किए ही गाड़ियां की कटाई शुरू कर दी जाती थी।

कटाई के बाद गाड़ियों के इंजन और पार्ट्स को औने-पौने दामों में बेचा जाता था। वहीं, गाड़ी काटने वालों को इसके बदले ₹500 दिए जाते थे।

गिरफ्तार आरोपी और उनका नेटवर्क

पुलिस ने इस घटना में अमित कुमार, इरफान, दीपक, गुलाब, विशाल गुप्ता और अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी गीडा, बांसगांव और खजनी थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह कई दिनों से सक्रिय था और चोरी की गाड़ियों को अलग-अलग हिस्सों में काटकर उन्हें बाजार में बेच दिया करता था।

Advertisment

CCTV फुटेज और मुखबिर की सूचना से खुला राज

गोरखपुर के एसपी नॉर्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच CCTV फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई। दोनों की मदद से पुलिस गिरोह तक पहुंचने में सफल रही और एक बड़ी आपराधिक गतिविधि को रोका जा सका।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा ऐलान: गौ माता को राष्ट्र माता घोषित कराने की मांग, बनाएंगे 33 करोड़ गौ मतदाता की सेना

UP Varanasi Swami Avimukteshwaranand Maharaj

शारदा ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज भारत में कोई भी राजनीतिक दल ऐसा नहीं है जो वास्तव में गौ माता के लिए कार्य कर रहा हो। काशी में बंसल न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब गौ माता की रक्षा के लिए देशव्यापी आंदोलन चलाया जाए। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
UP Crime News gorakhpur crime news Gorakhpur Mahadev Traders Factory SP North Jitendra Kumar Srivastava Gorakhpur Police Action GIDA Theft Gang Mahadev Traders Vehicle Dismantling Factory Gorakhpur GIDA Theft Gang
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें