रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव, गोरखपुर
हाइलाइट्स
- बिहार से दिल्ली तक बिछाया था फर्जी स्टांप पेपर और फर्जी डाक टिकट का जाल
- नवाब आरजू उर्फ लालू चला रहा था ठगी का बड़ा नेटवर्क
- मेन सरगना समेत 11 अपराधी गिरफ्तार
Gorakhpur Fake Stamp Racket: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नकली स्टांप पेपर और डाक टिकट बनाकर चलाने का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिली थी की कुछ लोग नकली स्टांप पेपर और डाक टिकट बनाकर बाजार में इसको चला रहे हैं। उसके बाद से ही पुलिस ने ऐसे लोगों की तलाश शुरू कर दी थी जो लोग नकली स्टाम्प पेपर छाप रहे थे।
एसएसपी के निर्देश के बाद जालसाजों को पकड़ने के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था। यह गिरोह बिहार में नकली स्टांप और डाक टिकट छापकर कई जिलों में इसको भेजता और उसे बाज़ार में बेचता था। पुलिस ने गैंग लीडर नवाब आरजू उर्फ लालू समेत गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी।
यह भी पढ़ें: UP PPS Officers Transfer: यूपी में प्रशासनिक फेरबदल जारी, 20 पीपीएस अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
ऐसे आया था प्रकाश में मामला
गोरखपुर में फर्जी स्टांप पेपर का मामला सितंबर 2024 में प्रकाश में आया था। उसके बाद इस मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस फर्जी स्टांप पेपर और डाक टिकट छापने के मामले में जाँच शुरू की तो इसका नेटवर्क बिहार से जुड़ा मिला, पुलिस बिहार पहुंच कर सिवान जिले के मोक्षिल थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी गिरोह के सरगना नवाब आरजू उर्फ लालू का पर्दाफाश किया। पुलिसिया पूछताछ में इसने अपने कुछ और साथियों का नाम बताया जो फर्जी स्टांप पेपर छापने और उन्हें बेचने के मामले में संलिप्त थे। पुलिस ने ऐसे सरगना समिति 11 लोगों को गिरफ्तार किया है हालांकि इस मामले में कुछ लोगों को पहले पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
नवाब आरजू उर्फ लालू चला रहा था ठगी का बड़ा नेटवर्क
यह गिरोह बिहार, दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नकली स्टांप पेपर और डाक टिकट बेचता था। यह गिरोह कई सालों से सक्रिय था और ठगी का बड़ा नेटवर्क चला रहा था। नवाब आरजू उर्फ लालू एक शातिर अपराधी है और वह पहले भी फर्जी स्टांप पेपर बेचने के मामले में जेल जा चुका है। गिरफ्तारी के समय आरोपितों पास से पुलिस को 6.94 लाख रुपये का फर्जी स्टांप पेपर, 72 हजार रुपये का फर्जी डाक टिकट और 3 मोबाइल समेत एक क्रेटा कार पुलिस ने बरामद किया था।
इसके लिये जिला मजिस्ट्रेट ने दी अनुमति
अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति मिलने के बाद गैंग के लीडर नवाब आरजू उर्फ लालू समेत 11 लोगों के खिलाफ पुलिस ने कैंट थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत (अधिनियम 1986) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों द्वारा गैंग बनाकर नकली स्टाम्प पेपर छापकर बाजार में चलाया जाता था ।
ये है 11 आरोपित
- नवाब आरजू उर्फ लालू पुत्र कमरुद्दीन निवासी नई बस्ती थाना मुफ्फसिल जिला सिवान बिहार (गैंग लीडर)
- साहेबजादे पुत्र स्व0 जाकिर हुसैन निवासी नई बस्ती थाना मुफ्फसिल जनपद सिवान बिहार
- राजू कुमार यादव पुत्र सुदर्शन यादव निवासी चंद्रपाली मिसिरटोला किशुनपुर मिशरौली सिवान बिहार
- रिंकू देवी उर्फ नीलू पत्नी गणेश कुमार निवासिनी हकाम थाना महादेवा जिला सिवान बिहार
- ऐश मोहम्मद पुत्र हासिम निवासी गोला बाजार थाना कसया कुशीनगर
- विन्द्र कुमार दीक्षित पुत्र भगवती दीक्षित निवासी सिरसिया पडरौना कुशीनगर
- नंन्दू उर्फ नन्दलाल प्रसाद पुत्र स्व0 सुखल प्रसाद निवासी जंगल बकुलहवा थाना पडरौना जिला कुशीनगर
- गोपाल तिवारी पुत्र बाबूनन्दन तिवारी निवासी चिरगोडा नंन्दबलिया थाना कसया जनपद कुशीनगर
- संतोष गुप्ता पुत्र स्व0 मुक्तीनाथ निवासी तहसील रोड देवरिया कोतवाली देवरिया
- रामलखन जायसवाल पुत्र स्व0 हीरालाल निवासी दीवान बाजार निकट समय माता का मंदिर थाना कोतवाली गोरखपुर
- रविदत्त मिश्रा पुत्र स्व0 रमाशंकर मिश्रा निवासी जगन्नाथपुर वार्ड नं 63 थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
एसपी सिटी ने कही ये बात
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि फर्जी स्टांप पेपर और डाक टिकट छाप कर उन्हें बेचा करते थे और इससे वह अवैध धन अर्जित किया करते थे इस मामले में गैंग लीडर समय 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी इस मामले की जांच चल रही है। जांच में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनको गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
UP PPS Officers Transfer: यूपी में प्रशासनिक फेरबदल जारी, 20 पीपीएस अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
UP PPS Transfer List: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी हैं। बीते दिन 48 आईपीएस अधिकारियों के बाद आज 7 आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए। अब एक फिर योगी सरकार के फैसले के बाद 20 पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। आपको बता दें इसे लेकर ट्रांसफर लिस्ट भी जारी कर दी गई है। पढ़ने के लिए क्लिक करें