रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव
हाइलाइट्स
- गोरखपुर पुलिस ने नकली नोट से ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़।
- गिरफ्तार आरोपियों से ₹5.80 लाख नकद, फर्जी दस्तावेज और कार बरामद।
- पुलिस ने गिरोह के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए जांच की तेज।
Gorakhpur Fake Currency Scam: गोरखपुर पुलिस ने दोगुना नकली नोट देने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो मुख्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकदी, एक कार, फर्जी दस्तावेज और नंबर प्लेटें बरामद की हैं। ये सब आरोपियों की संगठित ठगी गतिविधियों का सबूत हैं।
ठगी का अनोखा तरीका
गुलरिहा थाना पुलिस ने महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के निवासी गुलाम मुस्तफा शेख और कुशीनगर के लक्ष्मीपुर निवासी रमेश राजभर को गिरफ्तार किया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी बेहद सुनियोजित तरीके से ठगी करते थे। वे पहले असली नोट के बदले नकली ‘दोगुने’ नोट देते थे, ताकि पीड़ितों का विश्वास जीता जा सके। फिर, जब पीड़ित लोग लालच में आकर बड़ी रकम लेकर आते, तो आरोपी मौके का फायदा उठाकर असली पैसे लेकर फरार हो जाते थे। इस गिरोह का मकसद था लोगों को त्वरित मुनाफे का सपना दिखाकर उनकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ करना।
मुकदमे और आरोप
इस गिरोह के खिलाफ गुलरिहा थाने में एक पीड़ित ने एसएसपी गोरखपुर को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई कि आरोपियों ने उससे पांच लाख रुपये ठग लिए। इस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 303 और 318 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया। दूसरे मामले में, एक अन्य पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे अपनी कार में बैठाकर उसके बैग से एक लाख रुपये चुरा लिए। इस पर भी धारा 303 और 318 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
बरामदगी से बड़ी ठगी के सबूत
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5.80 लाख रुपये नकद, एक कार, फर्जी तरीके से बनाए गए तीन आधार कार्ड और चार जोड़ी फर्जी वाहन नंबर प्लेटें बरामद की हैं। यह बरामदगी इस ओर इशारा करती है कि आरोपी लंबे समय से अलग-अलग पहचान के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में सक्रिय थे।
बड़ा नेटवर्क होने की संभावना
पुलिस को शक है कि यह गिरोह एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई और नाम सामने आने की उम्मीद है। फर्जी दस्तावेजों और नंबर प्लेटों के जरिए आरोपी न सिर्फ पुलिस से बचते थे, बल्कि अपनी पहचान बदलकर नए शिकार की तलाश में अलग-अलग इलाकों में घूमते थे। अब पुलिस इनके बैंक खातों, मोबाइल रिकॉर्ड और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की भी जांच कर रही है, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा सके।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने की अपील
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति असामान्य रूप से भारी मुनाफा या दोगुना पैसा देने का लालच दे, तो सतर्क रहें और ऐसे मामलों की तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस हर तरह की आर्थिक ठगी के मामलों में सख्त कार्रवाई कर रही है।
Sambhal News: कोतवाल की पोस्टिंग दिलाने के नाम पर 20 हजार की ठगी, गोरखपुर मठ के नाम से किए फोन, कथावाचक भी शामिल
गोरखपुर पुलिस ने गोरखपुर मठ के नाम से कोतवाल को अच्छी पोस्टिंग दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में कथावाचक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें