Advertisment

Gorakhpur News: डिप्टी सीएम के सरप्राइज विजिट से खुली हरनी CHC की पोल, CMO को लगाई फटकार

CM Brajesh Pathak harnahi community health center visit: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गोरखपुर के हरनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर सरप्राइज विजिट कर अस्पताल की खामियों पर कड़ी नाराज़गी जताई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डॉक्टरों की गैरमौजूदगी, अव्यवस्था और लापरवाही पर सख्त निर्देश जारी किए।

author-image
Bansal news
CM Brajesh Pathak harnahi community health center visit

हाइलाइट्स

  • डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का CHC औचक निरीक्षण।
  • साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ की मौजूदगी की ली जानकारी।
  • 24 घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का सख्त आदेश।
Advertisment

Deputy CM Brajesh Pathak Gorakhpur Visit: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आज गोरखपुर दौरे के दौरान हरनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर अचानक औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया। बिना किसी पूर्व सूचना के हुए इस निरीक्षण में उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का गहन जायज़ा लिया और मरीजों से सीधे बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की हकीकत जानी।

निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने अस्पताल की साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ की मौजूदगी और मरीजों को दी जा रही सेवाओं की गहराई से जांच की। निरीक्षण में कई खामियां मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराज़गी जताई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

publive-image

“लापरवाही बर्दाश्त नहीं” — डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम ने सख्त शब्दों में कहा, “प्रदेश सरकार की मंशा बिल्कुल स्पष्ट है — जनता को समय पर और गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलना चाहिए। जो भी कर्मचारी या अधिकारी इसमें कोताही बरतेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।” उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अस्पताल में 24 घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध रहनी चाहिए और मरीजों को दवाएं अस्पताल से ही मिलनी चाहिए।

Advertisment

प्राइवेट प्रैक्टिस की तो होगी FIR दर्ज 

Deputy CM Brajesh Pathak harni community health center visit

प्रसव सेवा और टीकाकरण सिर्फ सरकारी अस्पतालों में कराने की व्यवस्था करें। चिकित्सा अधीक्षक और सीएमओ डॉ.राकेश कुमार झा से कहा कि यदि कोई सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करते मिलें तो उनके खिलाफ FIR दर्ज कराएं।

अवैध अस्पतालों पर चलेगा अभियान

निरीक्षण के दौरान बृजेश पाठक ने जिले में चल रहे अवैध अस्पतालों को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि ऐसे अस्पतालों के खिलाफ जल्द ही सख्त अभियान चलाया जाएगा और ज़रूरत पड़ने पर उन्हें बंद कराया जाएगा।

CHC बनेगा विश्वास का केंद्र

डिप्टी सीएम को बताया गया कि सीएचसी 11 बजे खुलती है और 2 बजे ओपीडी के बाद बंद हो जाती है। जिस पर उन्होंने सीएमओ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों को पूरे समय उपलब्ध रहने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं साथ ही सीएचसी के औचक निरीक्षण की चेतावनी देते हुए कहा कि हम बिना बताए फिर आएंगे।

Advertisment

इस दौरान स्थानीय विधायक श्रीराम चौहान, पूर्व विधायक संत प्रसाद बेलदार, ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह, पूजा सिंह, कृपाशंकर उर्फ जुगनू दुबे, विकास सिंह, विनोद पांडेय, धरणीधर राम त्रिपाठी,अतुल, छोटेलाल,राजाराम कन्नौजिया, बाबूलाल पांडेय, बीडीओ रमेश शुक्ला,एडीओ पंचायत राजीव दूबे, सहित दर्जनों की संख्या में ब्लॉक के कर्मचारी और स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Jalaun Child Smoke Cigarrete: सरकारी डॉक्टर ने 4 साल के मासूम को पिलाई सिगरेट, डिप्टी सीएम के आदेश पर FIR दर्ज

UP Jalaun Child Smoke Cigarrete case update

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक बेहद शर्मनाक और अमानवीय घटना सामने आई है। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठौंद में कार्यरत डॉक्टर सुरेश चंद्रा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में डॉक्टर एक चार साल के मासूम बच्चे को सिगरेट का कश दिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
Deputy CM Brajesh Pathak Gorakhpur Visit Deputy CM Brajesh Pathak harni community health center visit Deputy CM health minister visit harni district hospital Deputy CM harni district hospital inspection
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें