
हाइलाइट्स
- करीब 40 मिनट तक बृजेश मणि मिश्रा को बंधक बनाकर रखा गया
- सिक्योरिटी इंचार्ज ने बंधक बनाकर पीटा
- फिर गार्ड ने लोहे की रॉड उठाई और दौड़ा लिया
Gorakhpur Bjp District Vice President Attacked:गोरखपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्रा को आकाशवाणी कैंपस में सिक्योरिटी इंचार्ज ने बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सिक्योरिटी इंचार्ज देव भूषण सिंह ने पहले गाली-गलौज की, फिर उन्हें 4 से 5 थप्पड़ मारे और लोहे की रॉड लेकर दौड़ा दिया। करीब 40 मिनट तक बृजेश मणि मिश्रा को बंधक बनाकर रखा गया। उनकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उन्हें छोड़ा गया।/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/TXfzBfnl-ezgif.com-animated-gif-maker-11-300x169.gif)
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने आकाशवाणी प्रबंधन से सिक्योरिटी इंचार्ज को हटाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह सिर्फ मारपीट नहीं, बल्कि एक जनप्रतिनिधि का अपमान है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यवहार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Shivraj Chouhan Protest: भोपाल में शिवराज के बंगले के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प
भाजपा नेता ने सुनाई आपबीती
जिला उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्रा ने बताया कि मंगलवार, 14 अक्टूबर को वे एक मीडिया संस्थान के इंटरव्यू के लिए नगर निगम के पास पहुंचे थे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “मैं आकाशवाणी परिसर के पास थोड़ी प्राइवेसी में इंटरव्यू देना चाहता था। जब अनुमति लेने गया तो सिक्योरिटी इंचार्ज देव भूषण सिंह ने वीडियो रिकॉर्डिंग पर रोक लगा दी। मैंने अपना परिचय दिया कि मैं भाजपा का जिला उपाध्यक्ष हूं, लेकिन उन्होंने फिर भी मना कर दिया।” इसके बाद कहासुनी बढ़ गई और सिक्योरिटी इंचार्ज ने उन्हें धक्का देकर थप्पड़ मारे। फिर गार्ड ने लोहे की रॉड उठाई और दौड़ा लिया। मेरे चेहरे और शरीर पर चोटें आईं। अगर लोग समय पर न आते तो कुछ गंभीर हो सकता था।”
ललाट पर चंदन का टीका, शिखा रखें ये व्यक्ति हैं #गोरखपुर के #भाजपा नगर उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्रा…
अपनी ही सरकार में आकाशवाणी केंद्र के गार्ड ने पंडित जी को कूट दिया फिर बंधक भी बना लिया वो भी 45 मिनट तक…
मिश्रा जी दाँत चियारते हुए “suo moto” समझा रहें हैं…@gorakhpurpolice इस… pic.twitter.com/ZLrmo03xfh
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) October 14, 2025
चार लोगों पर मुकदमा दर्द
सूचना मिलने पर CO कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया और बृजेश मणि मिश्रा को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। CO कोतवाली ने बताया, कि “भाजपा नेता की शिकायत पर सिक्योरिटी इंचार्ज देव भूषण सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।”
Pankaj Dheer Passed Away: महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज धीर नहीं रहे, कैंसर से गई जान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/zR0EdZgu-ezgif.com-animated-gif-maker-10.gif)
Pankaj Dheer Passed Away: महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले टीवी और फिल्म अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है। वह 68 वर्ष के थे। पंकज धीर के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार 15 अक्टूबर को मुंबई के विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें