हाइलाइट्स
- जम्मू कश्मीर में UP का जवान शहीद
- खाई में गिरी थी गाड़ी
- जवान की 22 दिन की बेटी
रिपोर्ट – अंकित श्रीवास्तव
UP Gorakhpur News: जम्मू कश्मीर के लेह में सेना की गाड़ी खाई में गिरने की वजह से जवान शहीद हो गया है। दो दिन पहले हुआ था हादसा। मृतक जवान सूरज कुमार चौधरी चौरीचौरा क्षेत्र के फुलवरिया गांव का निवासी था। मृत जवान के पार्थिव शरीर को शनिवार 22 मार्च को 4 बजे गोरखपुर हवाई अड्डे से उनके गांव फुलवरिया पहुंचाया गया। मृत जवान के पार्थिव शरीर को ले जाते वक्त सूरज कुमार अमर रहे के नारे लगे थे। पार्थिव शरीर को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
सूरज कुमार अमर रहे के नारे लगे
दरअसल, दो दिन पूर्व जम्मू कश्मीर के लेह में गाड़ी खाई में चले जाने के कारण सूरज कुमार चौधरी शहीद हो गए। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को शनिवार 22 मार्च को 4 बजे गोरखपुर हवाई अड्डे से उनके गांव फुलवरिया पहुंचाया गया। मृत जवान के पार्थिव शरीर के साथ सूरज कुमार अमर रहे के नारे लगाए गए। शहीद जवान सूरज कुमार चौधरी स्व.इन्द्रमणि के पुत्र थे जिनकी उम्र 30 वर्ष थी। वे गोरखपुर के पास स्तिथ चौरीचौरा क्षेत्र के फुलवरिया गांव के निवासी थे।
22 दिन की थी एक बच्ची
सूरज कुमार चौधरी की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उनकी पत्नी ने 22 दिन पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया था। मौत की सूचना मिलते ही पत्नी रीना चौधरी बेसुध हो गई। उनकी 22 दिन पूर्व पैदा हुई मासूम बच्ची के सर से पिता का साया उठ गया है। जिसको देखकर सबका कलेजा फट जा रहा है और सवाल सिर्फ एक की मासूम अपने पिता को देख भी नहीं पाई थी। शव के गांव में पहुंचते ही उनके घर में कोहराम मच गया।
बड़े भाई को देखकर फौज में गए
वे दो भाइयों में छोटे भाई थे। उनके बड़े भाई भी फौज में थे। अपने बड़े भाई को देखकर ही उन्होंने साने में भर्ती की तैयारी की और फौज ज्वाइन की। कुछ साल पहले वह घर आ गए थे और तब ही उनकी शादी भी हुई थी।
अंतिम विदाई में ये थे मौजूद
सेना के सूबेदार राकेश शर्मा, नायब सूबेदार बिक्की राणा, हवलदार दामोदर गिरी, चैत कुमार विष्ट मौजूद रहें। सूरज कुमार चौधरी की अंतिम विदाई में भारत माता की जय और मुकेश भैया अमर रहे के नारों लगे थे। एसडीएम रोहित कुमार मौर्य, सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह, थानेदार राहुल शुक्ल, विजय कुमार शाही, सनी जायसवाल, तारकेश्वर जायसवाल, सपा नेता अम्बरीष यादव, अमित सिंह सैथवार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
गोरखपुर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई PWD मुख्य अभियंता का कार्यालय सील, 3 करोड़ था बकाया
नगर निगम का कहना है कि गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के तमाम कार्यालय के प्रॉपर्टी टैक्स लंबे समय से बकाया है,जो लगभग 3 करोड रुपए हैं। बार-बार रिमाइंड करने के बाद भी पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी और अधिकारियों ने इसका कोई संज्ञान नहीं लिया। पढ़ने के लिए क्लिक करें