Advertisment

UP TRAIN CANCEL LIST: गोरखपुर मंडल से गुजरने वाली 122 ट्रेने रहेंगी निरस्त, देखें लिस्ट

UP Cancel Train List: अगर आप भी यात्रा करने की सोच रहे हैं तो ट्रेनों की समय सारणी देखने के बाद एक से निकले क्योंकि पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर 12 अप्रैल से अब तक का सबसे बड़ा ब्लॉक लेने जा रहा है।

author-image
anurag dubey
UP TRAIN CANCEL LIST: गोरखपुर मंडल से गुजरने वाली 122 ट्रेने रहेंगी निरस्त, देखें लिस्ट

रिपोर्ट, अंकित श्रीवास्तव,गोरखपुर

हाइलाइट्स 

  • गोरखपुर मंडल से गुजरने वाली 122 ट्रेने रहेंगी निरस्त
  • कुछ गाड़ियों को डाइवर्ट तो कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया
  • 27 अप्रैल से 3 मई तक नॉन इंटरलॉकिंग का मुख्य काम चलेगा
Advertisment

UP Cancel Train List: अगर आप भी यात्रा करने की सोच रहे हैं तो ट्रेनों की समय सारणी देखने के बाद एक से निकले क्योंकि पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर 12 अप्रैल से अब तक का सबसे बड़ा ब्लॉक लेने जा रहा है। यह ब्लॉक 3 मई तक चलेगा। कुल 22 दिनों तक के इस ब्लॉक में गोरखपुर और यहां से होकर जाने वाली रूटीन और स्पेशल मिलाकर 122 ट्रेने निरस्त रहेंगी। कुछ गाड़ियों को डाइवर्ट तो कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है।

27 अप्रैल से 3 मई तक नॉन इंटरलॉकिंग का मुख्य काम चलेगा

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर रिमामोडलिंग कार्य किया जा रहा है। 12 अप्रैल से यह काम शुरू हो रहा है यह 26 अप्रैल तक चलेगा उसके बाद 27 अप्रैल से 3 मई तक नॉन इंटरलॉकिंग का मुख्य काम चलेगा। इस दौरान ट्रेन भी प्रभावित होगी। हालांकि इस काम के होने से गोरखपुर और गोरखपुर कैंट में तीसरी लाइन का कनेक्शन हो जाएगा। 

आरआरआई बिल्डिंग को भी नए ईआई भवन में शिफ्ट किया जाएगा

इसके साथ ही जो गोरखपुर में इंटरलॉकिंग का सिस्टम है आरआरआई बिल्डिंग को भी नए ईआई भवन में शिफ्ट किया जाएगा। इंटरलॉकिंग के लिए नए भवन का निर्माण प्लेटफार्म नंबर 9 की तरफ किया गया है वहां पर आधुनिक कंप्यूटर बड़ी-बड़ी एलइडी स्क्रीन लगेंगे और माउस की एक क्लिक की माध्यम से ट्रेनों का रूट सेट होगा इसके होने से पूरे का पूरा सिस्टम डिजिटल हो जाएगा इससे ट्रेनों का संचालन यार्ड में वह काफी फास्ट हो जाएगा ट्रेनों के संचालन में भी आसानी हो जाएगी। 

Advertisment

यह भी पढ़ें:Deputy CM Action: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अचानक पहुंचे अयोध्या, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था देख भड़के 

नए सिस्टम के माध्यम से कोई भी बदलाव करना भी आसान हो जाएगा इन सभी चीजों से यात्री को भी मदद मिलेगी। ऐसे में स्टेशनों का पूरा स्वरूप बदल जाएगा इसके साथ में याद भी डिजिटल हो जाएगा। रेलवे ट्रैक का भी स्वरूप बदलेगा।

गोरखपुर कैंट स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन बनाया जा रहा है। तीसरी लाइन जुड़ने से इसकी कनेक्टिविटी गोरखपुर से और बेहतर हो जाएगी। इसके साथ ही डोमिनगर के लिए भी तीसरी लाइन प्रोविजन भी यहां से किया जा रहा है। नकहा रेलवे स्टेशन के साइड में भी डबल लाइन बनाई जा रही है। 

Advertisment

निरस्त ट्रेनों की लिस्ट

  • गोरखपुर से 10, 17, 24 अप्रैल तथा 01 एवं 08 मई, 2025 को चलने वाली 05057 गोरखपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • दिल्ली से 11, 18, 25 अप्रैल तथा 02 एवं 09 मई, 2025 को चलने वाली 05058 दिल्ली-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 11, 18, 25 अप्रैल तथा 02 एवं 09 मई, 2025 को चलने वाली 05053 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • सहरसा से 11, 13, 14, 15, 16, 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल तथा 02 मई, 2025 को चलने वाली 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • रक्सौल से 12 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • कोलकाता से 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 अप्रैल तथा 01, 03 एवं 05 मई, 2025 को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • देहरादून से 15, 17, 22, 24, 29 अप्रैल तथा 01 एवं 06 मई, 2025 को चलने वाली 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • दरभंगा एवं अमृतसर से 16 अप्रैल से 04 मई, 2025 तक चलने वाली 15211/15212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • बान्द्रा टर्मिनस से 18, 25 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 15068 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • राँची से 18, 25 अप्रैल एवं 02 मई, 2025 को चलने वाली 18629 राँची-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • देहरादून से 19, 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 19, 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 18630 गोरखपुर-राँची एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 19, 26 अप्रैल एवं 03 मई, 2025 को चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 19 अप्रैल से 03 मई, 2025 तक चलने वाली 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 अप्रैल, 2025 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

फ्री नॉन इंटरलॉकिंग काम शुरू

आज (12 अप्रैल) से 3 मई तक फ्री नॉन इंटरलॉकिंग काम शुरू हो रहा है। इसकी वजह से इस दौरान लगभग 122 ट्रेन निरस्त रहेंगे। कुछ दिनों का रूट बदलकर चलाया जाएगा। पहले दिन 8 ट्रेन ने निरस्त रहेंगी जबकि 4 ट्रेनों का रूट बदलकर चलाया जाएगा। इस जवाहर नगर आप यात्रा करने की सोच रहे हैं तो एक बार ट्रेनों की जानकारी जरूर ले लीजिये। अन्य स्टेशनों से 35 ट्रेनों को चलाया जाएगा। जबकि 10 ट्रेनों को 1 से 4 घंटे के शेड्यूल कर चलाया जाएगा।

Karni Sena Rakt Swabhiman Rally: आगरा में करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन, राणा सांगा जयंती पर क्षत्रियों की हुंकार

Advertisment

आगरा के गढ़ी रामी इलाके में राणा सांगा जयंती के मौके पर रक्त स्वाभिमान रैली (Karni Sena Rakt Swabhiman Rally) को लेकर क्षत्रिय समुदाय का जबरदस्त जमावड़ा हुआ है। एत्मादपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की सूचना है, जिसके चलते पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

railway news NORTHEAST RAILWAY TRAINS CANCELLED INTERLOCKING AT GORAKHPUR JUNCTION TRAINS RUN WITH MOUSE GESTURE 122 TRAINS OF NORTHEAST RAILWAY WILL REMAIN CANCELLED FROM 12 APRIL TO 3 MAY UP TRAIN CANCEL LIST:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें