Advertisment

GONDA SAAS DAMAD: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ सास हुई फरार, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश

author-image
anurag dubey
GONDA SAAS DAMAD: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ सास हुई फरार, मामला जानकर पुलिस के भी उड़े होश
हाइलाइट्स 
  • अलीगढ़ के बाद गोंडा में सास दामाद कांड
  • पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई
  • पति ने 27 अप्रैल को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई
Advertisment

GONDA SAAS DAMAD: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 44 वर्षीय महिला अपनी बेटी के होने वाले दामाद (विवाह टूटने के बाद पूर्व वर) के साथ फरार हो गई। घटना के बाद पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन जब पुलिस को पता चला कि महिला अपने पूर्व दामाद के साथ भागी है, तो वह भी सन्न रह गई।

क्या है पूरा मामला

गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला ने 25 अप्रैल को अपनी बेटी के पूर्व मंगेतर (शादी रद्द हो चुकी थी) के साथ घर छोड़ दिया। जब महिला लंबे समय तक नहीं लौटी, तो पति ने 27 अप्रैल को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस बीच, महिला और युवक बस्ती जिले के दुबौलिया थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें: Kanpur Student Suicide: GSVM मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,सदमें में पूरा परिवार

Advertisment

पुलिस ने क्या कार्रवाई की

बस्ती पुलिस ने दोनों को गोंडा पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में महिला ने अपने कृत्य पर पछतावा जताया और अब वह पति के साथ रहने को तैयार है। थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि महिला की बेटी का रिश्ता इसी युवक से तय हुआ था, लेकिन बाद में शादी रद्द हो गई।

क्या कहता है कानून

चूंकि महिला स्वेच्छा से गई थी और कोई अपहरण या दबाव का मामला नहीं है, इसलिए पुलिस ने उसे पति के साथ भेज दिया। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने इस घटना से सदमे में आकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू कर दी है।

समाज में चर्चा का विषय

यह मामला अलीगढ़ के बाद उत्तर प्रदेश का दूसरा ऐसा केस है, जहां सास और दामाद के रिश्ते ने सुर्खियां बटोरी हैं। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह प्रेम का मामला है या फिर सामाजिक दबावों से बचने की कोशिश? पुलिस ने अभी तक कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं किया है।

Advertisment

UP School Timing: शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, भीषण गर्मी के चलते बदले गए स्कूलों के नियम, आदेश जारी 

उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी और हीटवेव को देखते हुए स्कूलों में अलर्ट जारी किया गया है। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि सुबह 9 बजे के बाद किसी भी प्रकार की खेलकूद या बाहरी गतिविधि आयोजित नहीं की जाएगी। इसके साथ ही अब प्रार्थना सभा (Assembly) भी खुले मैदान में न होकर छायादार स्थानों या कक्षा कक्षों में आयोजित की जाएगी, ताकि बच्चों को लू से बचाया जा सके। पढ़ने के लिए क्लिक करें

UP News UP News Today up live news gonda onda news gonda crime gonda today news gonda live news gonda viral news gonda police Gonda News in Hindi Latest Gonda News in Hindi Gonda Hindi Samachar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें