Advertisment

Gonda Bolero Road Accident: गोंडा में बरपा रफ्तार का कहर, नहर में बोलेरो गिरने से 11 लोगों की मौत, प्रार्थना रह गई अधूरी

गोंडा सड़क हादसा, Gonda Road Accident, Road Accident, Gonda News, इटियाथोक की घटना, सड़क हादसा

author-image
anurag dubey
Gonda Bolero Road Accident: गोंडा में बरपा रफ्तार का कहर, नहर में बोलेरो गिरने से 11 लोगों की मौत, प्रार्थना रह गई अधूरी

हाइलाइट्स 

  • पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे बोलेरो सवार नहर में पलटी 
  • 11 लोगों के शव को नहर से निकाला गया बाहर
  • मरने वालों में महिलाएं बच्चे शामिल
Advertisment

Gonda Bolero Road Accident:उत्तर प्रदेश के गोंडा में गोंडा में रविवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे बोलेरो सवार लोगों की गाड़ी के नहर में गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, हादसा  इटियाथोक थानाक्षेत्र के रहता बेलवा बहुता गांव के पास नहर पर हुआ है। 

— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) August 3, 2025

जानकारी के मुताबिक, हादसा गोंडा के इटियाथोक थाना क्षेत्र के रहता बेलवा बहुता गांव के पास नहर पर हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, गोंडा के मोतीगंज के थाना सीहांगाव के रहने वाले प्रह्लाद गुप्ता अपने पूरे परिवार और दोस्तों के साथ पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन के लिए निकले थे। इसी दौरान देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल के पास बोलेरो ने ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बोलेरे नहर में जा गिरी। पुलिस ने जानकारी देकर कहा है कि अब तक नहर से 11 शव बरामद किए जा चुके हैं। चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। स्थानीय लोगों ने फौरन लोगों को बचाने की कोशिश की लेकिन सिर्फ 4 लोगों की ही जान बचाई जा सकी। मृतकों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। 

— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 3, 2025

यह भी पढ़ें:UP Electricity Connection Rates: 30 फीसदी महंगा हो सकता है बिजली का नया कनेक्शन,कॉर्पोरेशन ने दिया दरें बढ़ाने का संकेत

Advertisment

सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान 

सीएम योगी ने घटना पर लिखा कि जनपद गोण्डा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1951896048118448578

UP Weather Update: यूपी में मौसम का बदला मिजाज, 24 जिलों में रेड अलर्ट, अगले 4 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी


UP Weather Update:  उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली है, जिसके चलते बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश ने जहां उमस और गर्मी से राहत दिलाई है, वहीं शहरी इलाकों में जलभराव और यातायात की समस्याओं को भी बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
road accident सड़क हादसा gonda news gonda road accident गोंडा सड़क हादसा इटियाथोक की घटना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें