हाइलाइट्स
- गोंडा में BJP नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल
- वीडियो में दिखी महिला ने बताई पूरी सच्चाई
- अज्ञात लोगों पर मुकदमा, पुलिस जांच में जुटी
Gonda Viral Video: गोंडा के भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। अब इस मामले में नया मोड़ तब आया जब वीडियो में दिख रही महिला सामने आई और पूरे घटनाक्रम की सच्चाई बताई।
महिला ने बताई उस रात की पूरी कहानी
महिला ने छपिया थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 12 अप्रैल की रात वह लखनऊ से लौट रही थी। रात करीब 9:30 बजे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे चक्कर आने लगे। प्यास और कमजोरी की स्थिति में उसने भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप को कॉल कर मदद मांगी।
महिला के अनुसार, जिलाध्यक्ष ने तुरंत रिस्पॉन्स दिया और स्टेशन पहुंचकर उसे रिसीव किया। किसी जरूरी कॉल के चलते वह उसे अपने कार्यालय ले गए और कहा कि थोड़ी देर यहीं आराम कर लो, मैं अभी वापस आता हूं और तुम्हें घर भिजवा दूंगा। महिला ने बताया कि जब वह ऊपर सीढ़ियों से चढ़ रही थी तभी उसका पैर फिसल गया और चक्कर आने पर वह गिरने लगी, जिसे जिलाध्यक्ष ने तुरंत थाम लिया और सहारा देकर कमरे तक पहुंचाया।
“जिलाध्यक्ष हमारे पिता तुल्य हैं”
महिला ने आगे कहा कि इस पूरे घटनाक्रम को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। अमर किशोर कश्यप उनके लिए पिता समान हैं और दोनों परिवारों के बीच तीन साल से पारिवारिक संबंध हैं। महिला का कहना है कि लोग राजनीतिक लाभ के लिए इस मामले को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और उसकी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
“मेरी भी इज्जत है, जिलाध्यक्ष की भी”
महिला ने भावुक होकर कहा कि उसके भी दो बच्चे हैं, एक परिवार है और समाज में सम्मान है। ऐसे में इस तरह की अफवाहें न सिर्फ उसे, बल्कि भाजपा जिलाध्यक्ष को भी बदनाम कर रही हैं। उसने लोगों से अपील की है कि बिना सच्चाई जाने किसी पर आरोप न लगाएं और इस मामले को राजनीतिक रंग न दें।
अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
महिला ने बताया कि इस वायरल वीडियो और फैलाई जा रही अफवाहों के खिलाफ उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही कहा कि यदि यह सिलसिला नहीं रुका तो वह मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराएगी और महिला आयोग तक जाएगी। उसने साफ किया कि वह कोई नाबालिग या अंजान लड़की नहीं है जिसे कोई बहला-फुसला सके।
पुलिस जांच में जुटी
इस बीच, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन और पुलिस दोनों इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द ही तकनीकी जांच के जरिए यह पता लगाया जाएगा कि वीडियो किसने वायरल किया और इसके पीछे की मंशा क्या थी।
UP News: लखनऊ में परिवार कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल में लिखा 4 RDX बम लगाए! जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ में सोमवार दोपहर एक बड़ा हड़कंप मच गया जब वजीरगंज स्थित महिला एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय को ई-मेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली। मेल में लिखा गया कि कार्यालय में 4 RDX बेस्ड बम लगाए गए हैं और “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे भी मेल में शामिल थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें