Advertisment

UP की लड़की ने MP में दिया बच्ची को जन्म,बेटी के बड़े होने पर सुनाया जाएगा दिलचस्प किस्सा

author-image
Bansal News
UP की लड़की ने MP में दिया बच्ची को जन्म,बेटी के बड़े होने पर सुनाया जाएगा दिलचस्प किस्सा

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है। जहां यूपी की एक महिला ने बैतूल में एक बेटी को जन्म दिया तो उसने बेटी का नाम ही बैतूल रख दिया। खास बात यह है कि महिला अपनी बेटी का नाम बैतूल रखकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है।

Advertisment

नर्सिंग का फार्म भरा था

दरअसल, उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के लखनपुर में रहने वाली महिला कुसमा ने मध्य प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल के तहत नर्सिंग की परीक्षा का फॉर्म भरा था। बैतूल के राजा भोज कॉलेज ऑफ नर्सिंग में महिला का परीक्षा केंद्र आया था, जिस दौरान कुसमा ने नर्सिंग का फार्म भरा था उस वक्त वह प्रेग्नेंट थी।

यादगार के तौर पर बैतूल ही रख दिया
डॉक्टर ने उसकी डिलिवरी का टाइम 4 मार्च का दिया था। इस बीच 17 से 24 फरवरी के बीच उसके पेपर बैतूल में होने थे। ऐसे में कुसमा अपनी बहन कविता को लेकर परीक्षा देने बैतूल पहुंची। जहां उसने 17 फरवरी को अपना पहला पेपर दिया, लेकिन 18 फरवरी को उसे लेबर पेन होना शुरू हो गया जिसके बाद उसे बैतूल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने एक बेटी को जन्म दिया और बैतूल में जन्म होने के चलते बेटी का नाम यादगार के तौर पर बैतूल ही रख दिया।

Bansal News MP CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi story betul district name child birth daughter grow up girl child in MP interesting UP girl
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें